सीलिंग की जमीन पर प्लाट काटकर बेचे, धोखाधड़ी का मामला दर्ज

ग्वालियर 30 सितंबर (वेदांत समाचार) । ग्वालियर में जमीन के नाम पर धाेखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में एक नया मामला सामने आया है, जिसमें कुछ लाेगाें ने सीलिंग की जमीन पर भूखंड काटकर बेच दिया। प्लाट बेचने वाले पांच लोगों के खिलाफ महाराजपुरा थाना पुलिस ने बुधवार की रात को धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। छह साल पहले प्लाट बेचे थे। यह प्रकरण श्याम प्यारी सहित तीन लोगों की शिकायत पर दर्ज किया गया है। पुलिस धोखाधड़ी के मामले की जांच के साथ आरोपितों की भी तलाश कर रही है।

न्यू कृष्ण विहार कालोनी निवासी श्याम प्यारी सहित तीन अन्य लोगों ने शिकायत कर बताया कि सन् 2014 में दर्शन पटेल, अशोक पटेल,पूरन, अशोक व विशंभर पाल से उन्हाेंने प्लाट खरीदे थे। प्लाट खरीदने के बाद पता चला कि यह जमीन आरोपितों के मालिकाना हक की नहीं हैं। जिस जमीन पर प्लाट काटे हैं,वह सीलिंग की जमीन हैं। आरोपितों से अपना पैसा मांगने पर आरोपित पहले तो टालते रहे, उसके बाद पैसा देने से मुकर गए। आरोपिताें की नीयत में शुरू से ही खोट था।

पुलिस ने जांच के बाद प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच कर पता लगाया जा रहा है कि आरोपित ने सीलिंग की जमीन कैसे बेच दी। महाराजपुरा थाना प्रभारी पीके यादव ने बताया कि धोखाधड़ी में नामजद आरोपितों को तलाशने के लिए उनके घरों पर पुलिस पार्टी भेजी गई थी, लेकिन आरोपित पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं। आरोपितों को पकड़ने के लिए उन पर शिकंजा कसा जा रहा है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]