कोरबा 29 सितम्बर (वेदांत समाचार)। कोरबा केंदई का मामला है लगातार एक सप्ताह से केंदई जलप्रपात भ्रमण करने वालों को पढ़ रहा है महंगा मामला यह है कि झरना के किनारे मधुमक्खियों के द्वारा जैसे ही फोर व्हीलर या मोटरसाइकिल की आवाज सुनते ही उतरने वाले पर्यटकों के ऊपर हमला कर देते हैं आज का एक नया मामला बिलासपुर जिला से कुछ पर्यटक घूमने आए हुए थे और जैसे ही अपनी गाड़ी झरना के किनारे खड़े कर बाहर उतरे वैसे ही उन पर मधुमक्खियों का जोरदार हमला हुआ जिससे 4 लोगों को गंभीर रूप से मधुमक्खियों ने डंक मारा वह लोग जैसे तैसे अपनी जान बचाकर वहां से भागे तभी तारा से 6 मोटरसाइकिल में 12 लोग सवार होकर झरने के पास पहुंचे तभी उन पर मधुमक्खी द्वारा फिर से हमला किया गया जिसमें 2 लोगों को बुरी तरीके से मधुमक्खियों ने डंक मारा जिसे तत्काल मोरगा हॉस्पिटल डॉक्टर के पास ले जाया गया है दोनों लड़के की हालत खतरे से बाहर बताया जा रहा है आसपास रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि लगातार 1 सप्ताह से अब तक 20 लोगों को मधुमक्खियों ने अपना शिकार बनाया है पर अभी तक ना तो ग्राम पंचायत नाही वन विभाग और ना ही पुलिस प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की रोकथाम के लिए कोई उचित कदम नहीं उठाया गया है कोरबा जिला या अन्य जिलों से आने वाले पर्यटक ध्यान दें
[metaslider id="347522"]