चेन स्नेचिंग गैंग छीन रहा लोगों का चैन, पुलिस जांच में जुटीं

रायपुर 29 सितंबर (वेदांत समाचार) । चेन स्नेचिंग गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है।अगर आपको भी सोने या किसी अन्य कीमती धातु की चेन पहनने की आदत हैं, तो जरा सावधान हो जाएं, क्योंकि राजधानी रायपुर और दुर्ग-भिलाई में 15 दिनों में छह से ज्यादा वारदात हो चुकी हैं। आरोपित एक बार फिर से चेन स्नेचिंग गिरोह महिलाओं को निशाना बनाकर सोने की चेन लूटपाट कर रहा है। रायपुर और दुर्ग की पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं। दोनों जिले की टीम अब संयुक्त जांच कर लुटेरों तक पहुंचने में लगी है। पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगे हैं, लेकिन अभी तक बदमाशों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस को बाहरी गिरोह पर आशंका है।

अब तक नहीं पहुंच सकी आरोपितों तक

शुक्रवार को रायपुर में महिला बैंक अधिकारी से दिनदहाड़े लूट की वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शहर के सबसे व्यस्त क्षेत्र जय स्तंभ चौक के पास यह चेन स्नेचिंग की वारदात हुई। यहां हमेशा पुलिस के जवान खड़े रहते हैं।पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे हैं। शातिर लुटेरे एक शहर छोड़कर दूसरे जिले में वारदात कर रहे हैं। दुर्ग और रायपुर में जो घटना हुई, उसका पैटर्न एक जैसा है। पुलिस को आशंका है कि एक ही गिरोह इस तरह की वारदात को अंजाम दे रहा।

दुर्ग में एक माह में पांच से ज्यादा घटनाएं

राजधानी के बाद दुर्ग जिले में इस गैंग का आतंक है। बड़ी ही आसानी से वारदात को अंजाम दे रहे और मौके एक वारदात से फरार हो जा रहे। दुर्ग में इस माह अब तक पांच वारदात हुई हैं। इसमें अब तक आरोपितों को कोई सुराग नहीं मिला है।

एक माह में 18 चेन स्नेचिंग

वर्ष 2006 में रायपुर, दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर में एक महीने के भीतर 18 चेन स्नेचिंग की घटना हुई थी। इसके बाद तीनों शहरों में हड़कंप मच गया था। तीनों शहरों की पुलिस संयुक्त जांच कर रही थी। इसमें रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली थी। पुलिस ने मध्यप्रदेश के तीन लुटेरों को पकड़ा था। यही तीनों शहरों में घूम-घूम कर वारदात को अंजाम दे रहे थे।

वर्जन

टीम जांच में लगी हुई है। दूसरे जिलों में हुई वारदातों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही। पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं।