BREAKING:कोरबा के डिप्टी कलेक्टर शशिकांत कुर्रे को शासन ने किया निलंबित

रायपुर,06 मार्च (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ शासन ने कोरबा के डिप्टी कलेक्टर शशिकांत कुर्रे को निलंबित कर दिया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए रायपुर-विशाखापट्नम प्रस्तावित इकॉनामिक कॉरिडोर के सड़क निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में अनियमितता की।

निलंबन आदेश में कहा गया है कि शशिकांत कुर्रे ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए प्रभावित भूमि का अवैध रूप से खाता विभाजन और खसरों का बटांकन की कार्यवाही की। इससे निजी भूस्वामियों को वास्तविक मुआवजा राशि में वृद्धि हुई और शासन को आर्थिक क्षति हुई।

इस मामले में शशिकांत कुर्रे को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-3 के तहत कार्रवाई की गई है। उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उनका मुख्यालय आयुक्त, बिलासपुर संभाग, बिलासपुर निर्धारित किया गया है।