कोरबा 29 सितम्बर (वेदांत समाचार) राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत कमला नेहरू महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गोद ग्राम सोनपुरी व पाली में पोषण आहार वितरण तथा मुनगा , अमरुद व जामुन के पौधे का रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सही पोषण से देश रोशन नारे को घर-घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा के मार्गदर्शन में गोद ग्राम सोनपुरी में गोद लिए दोनों बच्चों कु काम्या तवर तथा देवराज सिंह के घर जाकर विटामिन , प्रोटीन , फलों से सुसज्जित पोषण पिटारा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर तथा संगणक विभाग के अध्यक्ष अनिल राठौर द्वारा प्रदान किया गया । परिवार के सदस्यों को समझाइश देते हुए प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने पोषण का महत्व बताया तथा मौसमी फलों का सेवन व बाड़ी से मिलने वाले भाजीयों व सब्जियों से सही पोषण की तरकीब की जानकारी दी तथा परिवार के सदस्यों को साथ लेकर उनकी बाड़ी में पौष्टिक गुणों से भरपूर मुनगा , अमरुद , जामुन के पौधे रोपित किए ।
जिला संगठक वाय के तिवारी तथा रासेयो कार्यक्रम अधिकारी जी एम उपाध्याय के नेतृत्व में महाविद्यालय के वरिष्ठl स्वयंसेवक जयप्रकाश पटेल , पूजा गुप्ता , प्रकाश चौहान आदि ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता करण सारथी, लीलाबाई यादव आदि को साथ लेकर आंगनबाड़ी केंद्र पाली तथा ग्रामवासी सेवाराम यादव , चंद्रशेखर शुक्ला , अशोक कुमार यादव , रायसिंह , पंचरतन सिंह , बलराम यादव , रामकुमार यादव , अमरीका कैवर्त, कृष्णा दास आदि के घरों में मूंनगा का पौधा रोपित कर सुपोषित रहने तथा नियमित , योगाभ्यास व व्यायाम से स्वस्थ रहने की सीख दी।
कार्यक्रम के आयोजन में स्थानीय स्वयंसेवक प्रियंका यादव , आकांक्षा यादव , नाइशा सारथी , अंशु रात्रे , अभय जगत , प्रताप पटेल , मनीष कुमार ,अभिषेक कुमार , रणवीर कुमार आदि के अलावा श्रीमती कमला बाई यादव उपस्थित रही.
[metaslider id="347522"]