बिलासपुर : किसकी जान गई ? कौंन कर रहा राजनीति ? सवाल खड़े है ?

बिलासपुर – बिलासपुर पहले से ही प्रदेश की राजनीति के तवे पर गर्म है ऊपर से कांग्रेस की चली आ रही राजनीति अलग सी नजर आ रही है , पहलें घटना पर एक नजर जो देखने ,सुकने , या फिर वायरल खबरों के मध्याम से है पर , आखिरकार सिम्स की लापरवाही से आज जुगनू अवस्थी के नाम से बिलासपुर में प्रसिद्ध रवि शंकर अवस्थी का निधन हो गया। स्वर्गीय जुगरु अवस्थी का निधन सिम्स की अव्यवस्था और लापरवाही को उजागर कर रही हैं, शायद सही समय पर एमआरआई और उपचार मिल जाता तो आज रवि शंकर अवस्थी (जुगरू) हम सभी के बीच होते हैं। रोजाना ना जाने कितने गरीब,बेबस सिम्स की लापरवाही, अव्यवस्था की सजा भुगत रहे हैं,आज इस कड़ी में रवि शंकर अवस्थी का भी नाम जुड़ गया। बताते चले कि रवि शंकर अवस्थी के लिए प्रदेश कांग्रेस सचिव, स्वास्थ्य मंत्री के करीबी पंकज सिंह कुछ दिनों पहले सिम्स कर्मचारी पर जमकर अपना गुस्सा निकाला था,जिसे लेकर दूसरे दिन पंकज सिंह पर एफआईआर तक हुई ,इस एफआईआर को लेकर शहर में काफी गहमागहमी देखने को भी मिली। आखिरकार सिम्स की लापरवाही की वजह से रवि शंकर अवस्थी का निधन हो गया. हां यह बता दें कि श्री झुमरू उर्फ रवि शंकर अवस्थी बीते 30 सालों से भी अधिक समय से कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं। और किसी रूप में उन्हें कांग्रेस के नेताओं समेत पूरा बिलासपुर शहर जानता रहा है। लेकिन उनके परिवार व दोस्तों के सामने कुछ सवाल रह गए.. कुछ सवाल ऐसे है जिनका जवाब अभी किसी के पास नही है ……. जो निम्न है

1 एमआरआई मशीन ठीक होने के बाद भी आखिर क्यों 3 से 4 घंटे बाद मरीज की एमआरआई हुई?

2 मिली जानकारी अनुसार एमआरआई मशीन की कीमत 16 करोड़ हैं, आखिर क्यों 16 करोड़ की मशीन को सिम्स में केवल 2 घंटे ही चलाया जाता हैं?

3 सिम्स आने वाले मरीजों के परिजनों को क्यों सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिलता

4 सबसे महत्वपूर्ण और सोचने वाली बात कांग्रेस के सरकार में अगर कांग्रेसियों को ही अपने परिजनों,दोस्तो,पड़ोसी के ईलाज के लिए कर्मचारियों से उलझना, लड़ना पड़ रहा हैं तो इससे समझा जा सकता हैं सिम्स आने वाले आम लोगों को कितनी समस्याओं का सामना करना पड़ता होगा?

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]