0 आकस्मिक निरीक्षण हेतु सभी एसडीएम,तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों की लगायी ड्यूटी
बलौदाबाजार, 28 सितंबर (वेदांत समाचार) कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आज आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित बालक एवं बालिका आश्रम तथा छात्रावासों में उपलब्ध सुविधाओं और सुरक्षा के संबंध में की गई व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की उन्होंने कहा कि जिलें में स्थित सभी बालिका आश्रम और छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया जाएगा बालिका आश्रम तथा छात्रावासों के संचालन में लापरवाही पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी निरीक्षण बीके दौरान सुरक्षा,ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों की सूची एवं उनका व्यवहार, भोजन अन्य व्यवस्था सम्बंधित जानकारी एकत्र करनें के निर्देश दिए है। उन्होंने बालिका आश्रम तथा छात्रावासों के औचक निरीक्षण के लिए आज सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को निरीक्षण के लिए ड्यूटी लगाई गयी है। साथ ही उन्हें 2 दिनों के भीतर जांच प्रतिवेदन जिला कार्यालय को प्रेषित करनें के निर्देश दिए है।
एसडीएम बलौदाबाजार सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई को पो.मे.पिछड़ा वर्ग कन्या छात्रावास बलौदाबाजार एवं पो.मे.अनु.जाति कन्या छात्रावास बलौदाबाजार, कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय बलौदाबाजार, नायब तहसीलदार श्रीमती रूपाली मेश्राम को पो.मे.अनु.जनजाति कन्या छात्रावास बलौदाबाजार, प्री.मे.अनु. जाति कन्या छात्रावास बलौदाबाजार, नायब तहसीलदार सुश्री नीलिमा भोई प्री.मे.अनु.जनजाति कन्या छात्रावास बलौदाबाजार, प्री.मे.अनु.जाति कन्या छात्रावास अहिल्दा,नायब तहसीलदार सुश्री प्रियंका बंजारा,प्री.मे.अनु.जाति कन्या छात्रावास लवन, प्री.मे.अनु. जनजाति कन्या छात्रावास लवन में
उसी तरह नायब तहसीलदार कुणाल पांडेय पो.मे.अनु.जाति कन्या छात्रावास,प्री.मे.अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास पलारी,नायब तहसीलदार प्री.मे.अनु.जाति कन्या छात्रावास पलारी अनु.जाति कन्या आश्रम पलारी एवं जनपद पंचायत सीईओ पलारी सुरेश कुमार कंवर अनु.जाति.कन्या आश्रम देवसुन्दरा, भाटापारा अनुविभागीय अधिकारी सुश्री लवीना पाण्डे पो.मे.अनु.जाति कन्या छात्रावास, पो.मे.अनु.जनजाति कन्या छात्रावास एवं कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय भाटापारा उसी तरह तहसीलदार श्रीमती ज्योति प्री.मे.अनु.जनजाति कन्या छात्रावास भाटापारा,प्री.मे.अनु.जाति कन्या छात्रावास भाटापारा,नायब तहसीलदार श्रीमती कावेरी मुखर्जी को प्री.मे.अनु.जाति कन्या छात्रावास करहीबाजार, प्री.मे.अनु.जनजाति कन्या छात्रावास निपनिया,एसडीएम सिमगा डी.आर.रात्रे प्री.मे अनु. जाति.कन्या छात्रावास सिमगा, प्री.मे.अनु.जनजाति कन्या छात्रावास, एसडीएम कसडोल मिथलेश डोंडे पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास कसडोल, प्री मैट्रिक अनु जाति कन्या छात्रावास कसडोल, कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय कसडोल,तहसीलदार सुश्री श्यामा पटेल तहसीलवार प्री मैट्रिक अनु जनजाति कन्या छात्रावास एवं अनु जनजाति कन्या आश्रम कसडोल, नायब तहसीलदार श्रीधर पंडा प्री. मैट्रिक अनु जाति कन्या छात्रावास गिरौदपुरी,अनु.जाति कन्या आश्रम गिरौदपुरी,सौरभ चौरसिया प्री मैट्रिक अनु.जनजाति कन्या छात्रावास सोनाखान,अनु.जनजाति कन्या आश्रम बार,एडीएम बिलाईगढ़ बजरंग कुमार दुबे को प्री.मैट्रिक.अनु.जनजाति कन्या छात्रावास बिलाईगढ़, प्री.मे.अनु.जाति कन्या छात्रावास,
प्री.मे.अनु.जाति कन्या छात्रावास टुण्डरी,कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बिलाईगढ़,तहसीलदार श्रीमती करूणा आहेर अनु.जनजाति कन्या आश्रम पिरदा,प्री.मे.अनु. जनजाति कन्या छात्रावास भटगांव, प्री.मे.अनु.जाति कन्या छात्रावास थोबनी,तहसीलदार श्रीमती नमिता मारकोले को अनु.जाति कन्या आश्रम ओड़काकन प्री.मे.अनु.जाति कन्या छात्रावास पेण्ड्रावन,अनु.जाति कन्या आश्रम कोट एवं प्री.मे.अनु.जाति कन्या छात्रावास सरसींवा में जांच करनें के निर्देश दिए है।
[metaslider id="347522"]