करतला में विकासखण्ड स्तरीय लेखन कौशल प्रतियोगिता का आयोजन किया

धनेश्वर राजवाड़े


कोरबा 28 सिंतबर (वेदांत समाचार) विकासखण्ड करतला के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी संदीप पाण्डेय एवं विकासखण्ड स्रोत समन्वयक अजय तिवारी के मार्गदर्शन में विकास खण्ड स्तरीय पढ़ाई तुंहर दुआर 2.0 के तहत गणित कौशल, पठन कौशल, लेखन कौशल एवं हस्तपुस्तिका प्रतियोगिता का आयोजन करतला में किया गया। जिसमें करतला विकासखंड अंतर्गत शासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। पठन कौशल प्रतियोगिता में कु. जितेश्वरी शासकीय प्राथमिक शाला रामपुर प्रथम स्थान पर रही। द्वितीय स्थान पर कु. हीना शासकीय प्राथमिक शाला जर्वे रही। वहीं तृतीय लक्ष्मी श्री शासकीय प्राथमिक शाला पटेलपारा तरदा रही। लेखन कौशल प्रतियोगिता में सुहिता साण्डे शासकीय प्राथमिक शाला जर्वे प्रथम स्थान पर रही द्वितीय स्थान पर अनुराग शासकीय प्राथमिकशाला मुड़ाभाठा रहे। वहीं तृतीय स्थान पर आँचल यादव शासकीय कन्या प्राथमिक शाला कनकी रही।हस्तपुस्तिका प्रतियोगिता में आशीष खरे शासकीय प्राथमिक शाला पटेलपारा तरदा प्रथम स्थान पर रहा।द्वितीय स्थान पर शगुन यादव शासकीय कन्या प्राथमिक शाला कनकी रही। वहीं तृतीय स्थान पर कु.साक्षी पटेल शासकीय प्राथमिक शाला रामपुर रही। गणित कौशल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर हीना कंवर शासकीय प्राथमिक शाला पकरिया रही। द्वितीय स्थान पर कपिलदेव शासकीय प्राथमिक शाला चैनपुर रहा।तृतीय स्थान पर हेमपुष्पा राठिया शासकीय प्राथमिक शाला चरखाडाँड़ रही। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विकासखंड शिक्षा अधिकारी संदीप पाण्डेय एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक अजय तिवारी के द्वारा मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। करतला बीईओ संदीप पाण्डेय ने कहा कि जिले से जो भी आदेश व निर्देश मिलता है उसे सभी विद्यालय शत-प्रतिशत स्कूलों में लागू करें, साथ ही शिक्षा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये। वहीं बेसलाईन पुनः आंकलन सभी छात्र-छात्राओं पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर विकासखंड करतला के सभी सीएसी एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]