कोरबा 28 सितम्बर (वेदांत समाचार) औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के एससीवीटी छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। कोविड -19 का खतरा कम होने के बाद पिछले दो बैच 2017 -19 एवं 2019 -21 की परीक्षा 16 जुलाई को लिए जाने के दो माह बाद भी परीक्षा परिणाम आज पर्यन्त जारी नहीं होने से परीक्षार्थी हैरान हैं। अजीत जोगी छात्र संगठन के पदाधिकारी छात्रों ने कलेक्टर के नाम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र परीक्षा परिणाम घोषित कराए जाने की मांग की है । ताकि वे आगे की राह चुने सकें।
जिला अध्यक्ष संजय राठौर ने बताया कि देश मे कोविड-19 के पहले चरण का संक्रमण बढ़ने के बाद से ही छत्तीसगढ़ के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में एससीवीटी की परीक्षा आयोजित नहीं हुई थी। एससीवीटी द्वारा पिछले दो बैच
2017 -19 एवं 2019 -21 की परीक्षा 9 से 16 जुलाई 2021 तक आयोजित की गई। लेकिन परीक्षा लिए जाने के दो माह बाद भी परीक्षा परिणाम आज पर्यन्त जारी नहीं हुआ है। जिसकी वजह आईटीआई के छात्र आगे की शिक्षण कार्य के लिए चिंतित हैं। तथा एसईसीआर रेलवे अप्रेंटिस,बालको अप्रेंटिस,सीएसईबी अप्रेंटिस डिप्लोमा,पॉलिटेक्निक में प्रवेश से वंचित हैं। अजीत जोगी छात्र संगठन के पदाधिकारी छात्रों ने कलेक्टर के नाम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर छात्रहित में शीघ्र परीक्षा परिणाम घोषित कराए जाने की मांग की है । ताकि वे आगे की राह चुने सकें। इस अवसर पर श्रिया कमलाकर, भूपेन्द्र राठौर, मित्र दास, प्रीति चौहान, सत्येन्द्र, बहादुर, माही, दीपिका, राजेन्द्र, अलीसा, श्यामकुमार, और दिव्य उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]