अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक युवती की कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई है। हालांकि इस हादसे में पूरी गलती बाइक सवार युवक की थी। बाइक सवार युवक ने गलत साइड से ओवरटेक करने की कोशिश की, इसी दौरान ट्रेलर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया और युवती को कुचलकर आगे निकल गया, जिसके चलते युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा भीड़ भरे इलाके में हुआ, जिसे देखकर लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। मौजूद लोगों ने ट्रक चालक को केबिन से नीचे खींचकर उतार, उसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से चालक को भीड़ के आक्रोश से बचाया। तब भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और गुस्साए लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर शव रख प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस के समझाने के बाद लोग शांत हुए। CCTV में दिख रहा है कि हादसा बाइक सवार के ट्रक के सामने से गलत तरीके से ओवरटेक करने के चलते हुआ है।
बताया जा रहा है कि लुंड्रा निवासी रेशमा लकड़ा (17) अपने दोस्त लक्ष्मण केरकेट्टा के साथ अंबिकापुर घूमने के लिए आई थी। दोनों बनारस रोड से अंबिकापुर में दाखिल हो रहे थे, वहीं एक ट्रक गांधी चौक से अंबेडकर चौक की ओर जा रहा था। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक स्पष्ट नजर आ रहा है कि ट्रक अंबेडकर चौक पर पहुंचा था उसी बीच बाइक सवार लक्ष्मण ने बाएं साइड से ओवरटेक करते हुए ट्रक के सामने से राइट टर्न लिया। बाइक और ट्रक के बीच डिस्टेंस ही नहीं था, जिसकी वजह से ट्रेलर चालक को बाइक सवार नजर नहीं आया और उसने ट्रेलर को आगे बढ़ा दिया।
[metaslider id="347522"]