रायपुर 27 सितम्बर (वेदांत समाचार) भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर वीडियो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इस प्रतियोगिता का विषय महात्मा गांधी को किसने मारा और क्यों मारा इसको लेकर देश भर में एनएसयूआई वीडियो प्रतियोगिता का गूगल फार्म के माध्यम से छात्रो का पंजीयन भी कराया जा रहा है।
वही इसमें अभी तक 25 सौ से ज्यादा छात्रो ने पंजीयन करा लिया है पंजीकरण की आखिरी तिथि 29 सितंबर रखी गई है यह पंजीकरण 23 सितंबर से शुरू किया गया था उसके अलावा पंजीकृत किये हुए लोग अपना वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करना होगा इसके बाद 3 अक्टूबर को विजेता घोषित किया जाएगा। आपको बता दें कि इसमें भाग लेने वाले सभी छात्रों को प्रदेश में पुरस्कृत किया जाएगा प्रथम इनाम 11000, द्वितीय 5000, तिथि इनाम 3000 रखा गया है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जांजगीर-चांपा जिला एनएसयूआई के अध्यक्ष अंकित सिंह सिसोदिया ने बताया कि प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी एवं प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर आज प्रदेश के सभी स्थानों पर महात्मा गांधी को किसने मारा और क्यों मारा पोस्टर का विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इस प्रतियोगिता मैं छत्तीसगढ़ के छात्रों के द्वारा बेहद उत्साहित तरीके से पंजीकरण किया जा रहा हैं
इसके साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जीने सोशल मीडिया पर युवा और छात्रों से आह्वान किया है कि इस योगिता से जुड़े और अपने विचारों को वीडियो के माध्यम से देशवासियों के सामने साझा करें। इस कार्यक्रम में एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक राज सिंह एवं प्रदेश संयोजक अमित यादव उपस्थित थे
[metaslider id="347522"]