नारायणपुर 27 सितम्बर (वेदांत समाचार) जिला पुलिस बल द्वारा आज दिनांक 27.09.2018 को ग्राम बासिंग मे मिनी थियेटर (बासिंग सिलेमा) का शुभारंभ किया गया।समेकिंत विकास प्रोग्राम के तहत् माड़ क्षेत्र के ग्राम बासिंग , किहकाड , कुंदला , कोहकामेटा , गाडावाही , सोनपुर , गुमियाबेडा , दूटाखार , ब्रेहबेडा , ढोंढरीबेड़ा व आसपास के गांव के ग्रामीणों की सुविधा एवं मनोरंजन के लिए ग्राम बासिंग में जिला पुलिस बल द्वारा मिनी थियेटर का शुभारंभ किया गया ।
जिसमें आसपास के ग्रामीण अपना स्वेच्छिक मनोरंजन कर सकेंगें । मिनी थियेटर बनाने का उदेश्य माड़ क्षेत्र में निवासरत् ग्रामीणों को देश दुनिया से जोड़ा जा सके । जिसका निर्माण पश्चात संचालन एवं रख रखाव की जिम्मेदारी ग्राम बासिंग के सरपंच एवं उसके द्वारा गठित समिति की होगी ।
माड़ में संचालित मिनी थियेटर में प्रोजेक्टर के माध्यम से फिल्मों , गानों , खेल , आदि के साथ साथ एजुकेशनल प्रशिक्षण , परिक्षा से सम्बन्धित प्रशिक्षण , सरकारी परियोजना से सम्बन्धित प्रोग्राम , प्रशिक्षण एवं प्रेरणा दायक विडियो से लोगो का ज्ञान के साथ साथ सरकारी नौकरियों से जोड़ा जा सकें । यह सभी निशुल्क सुविधाएं आम जनता को मिल पायेगी । मिनी थियेटर के अंदर बड़े परदे , पंखे , बैठने के लिये कुर्सियों का इंतजाम किया गया है । बच्चों के खेल प्रतिभा के विकास के लिये भी यहां विभिन्न खेल सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त समेकित विकाश प्रोग्राम के तहत् दूर दराज से आये बच्चों को टेबल टेनिश , फुटबाल , चेश , कैरम बोर्ड , किकेट कीट , व्हालीबाल , आदि खेल व मनोरंजन की सामग्री वितरण किया गया । ताकि बच्चे अपनी प्रतिभा को निखार सकें तथा राज्य व देश की तरक्की में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें । इस अवसर पर आसपास के महिला – पुरूष ग्रामीणजन बड़ी संख्या में शामिल हुए । इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में टोपेश्वर वर्मा कलेक्टर जिला नारायणपुर , जितेन्द्र शुक्ल , पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, अशोक चौबे जिला पंचायत सी.ई.ओ. अनिल सोनी अति o पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, दीपक साव , रक्षित निरीक्षक नारायणपुर , के.के. पटेल कैम्प बासिंग प्रभारी अनिल साहू थाना प्रभारी कुरूषनार का विशेष सहयोग रहा ।
[metaslider id="347522"]