Breking News : नहर के बाजू में पलटी बस, छह यात्री घायल, बड़ी घटना टली

सतना,27 सितम्बर (वेदांत समाचार) । जिले के ताला थाना अंतर्गत मुकुंदपुर के पास सिंघऊल गांव में रीवा से अमरपाटन जा रही त्रिपाठी ट्रैवल्स की तेज रफ्तार बस सोमवार की सुबह 11 बजे अनियंत्रित होकर पलट गई। नतीजतन बस में सवार लगभग छह यात्री घायल हो गए। बस में 15 यात्री सवार थे। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

28 दिन में तीसरा बस हादसा : जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीच 28 दिन में ही बस पलटने का यह तीसरा मामला है। बीते माह 30 अगस्त को मैहर में तो एक सितंबर को सतना मैहर बायपास में तेज रफ्तार बस पलट गई थी। इसके बाद यह तीसरी घटना है। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब बस क्रमांक एमपी 17 पी 1279 रीवा से अमरपाटन बस जा रही थी तभी मुकुंदपुर के पास नहर के किनारे यह हादसा हुआ है। गनीमत रही कि बस नहर में नहीं पलटी नहीं तो सीधी बस हादसा जैसा यह भी बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बस चालक 59 वर्षीय सुरेश कुमार तिवारी पिता इंद्रपाल तिवारी को हिरासत में लेते हुए लापरवाही पूर्वक बस चलाने का मामला दर्ज कर लिया है

ये हुए घायल : ताला थाना पुलिस के अनुसार घायलों में 45 वर्षीय डुयसिया यादव पति छोटेलाल निवासी ताला, 35 वर्षीय सवित्री केवट पति महेश केवट निवासी ताला, 35 वर्षीय विनोद रजक पिता रामसहाय रजक निवासी बिछिया रीवा, 40 वर्षीय राज किशोर सोंधिया पिता मन्नूलाल सोंधिया, निवासी ताला, 63 वर्षीय सौखिलाल साकेत पिता जागेश्वर साकेत निवासी ताला और 40 वर्षीय दिनेश कुमार कुशवाहा पिता अयोध्या कुशवाहा निवासी ताला शामिल हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]