बिलासपुर 27 सितम्बर (वेदांत समाचार) भारतीय रेलवे द्वारा स्वच्छ-रेल स्वच्छ-भारत के तहत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। दिनांक 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजित इस स्वच्छता-पखवाडा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । आज दिनांक 27 सितम्बर, 2021 को स्वच्छ स्टेशन परिसर थीम पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर रेल मंडलो के सभी रेलवे स्टेशनों के परिसरो विशेष स्वच्छता अभियान चलाई गई ।
इसी कड़ी में आज बिलासपुर रेलवे स्टेशन परिसर में मुख्य चिकित्सा निदेशक, उप मुख्य अभियंता (ब्रिज लाइन) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं उनकी टीम, उसलापुर रेलवे स्टेशन परिसर में मुख्य सिंगनल एवं दूरसंचार अभियंता ( टेली) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे परिसर में श्रमदान किया गया । इस दौरान घास की कटाई-छंटाई के साथ ही साथ झाडू लगाकर पूरे परिक्षेत्र की साफ-सफाई की गई । टीटीई रेस्ट हाउस में पर्यवेक्षकों एवं टीटीई कर्मचारियों द्वारा श्रमदान कर सर्वत्र सफाई की गई । इस दौरान फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण भी किया गया ।
नामित अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमों द्वारा बिलासपुर मंडल के बिलासपुर, रायगढ़, चांपा, कोरबा, शहडोल, शहडोल, उमरिया, अनुपपुर, अम्बिकापुर, रायपुर मण्डल के रायपुर, भाटापारा, तिल्दा, भिलाई, दुर्ग एवं नागपुर रेल मंडल के ईतवारी, गोंदिया, राजनांदगाँव, छिंदवाड़ा, कामटी, भंडारारोड सहित सभी प्रमुख स्टेशनों के साथ ही साथ छोटे-छोटे स्टेशनों परिसरो आदि में गहन स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर किया गया । कचरो की सफाई एवं निष्पादन के साथ ही साथ बेहतरीन स्वच्छता उपलब्ध कराई गई ।
[metaslider id="347522"]