चक्रवाती ‘गुलाब’ का छत्तीसगढ़ में असर, चल रही ठंडी हवाएं, भारी बारिश की भी संभावना

रायपुर। चक्रवाती तूफान गुलाब (Cyclone Gulab) का असर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में देखने को मिल रहा है। रविवार को आंध्रप्रदेश (Andhrapradesh) के तटीय इलाकों में यह चक्रवात पहुंच चूका है। आंध्रप्रदेश, तेलंगाना (Telangana) राज्यों से जुड़े सीमावर्ती जिले में बीती देर रात से बारिश हो रही है। छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश (Rain) होने की संभावना बनी हुई है। वहीं रात से ही ठंडी हवाएं भी चल रही है।

बता दें कि मौसम विभाग (Weather Department) ने गुलाब तूफान को लेकर छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी किया है। राजधानी रायपुर (Raipur) में रात से ठंडी हवाएं चल रही है। वहीं अब तट से टकराने के बाद प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो रही है। जिसके चलते तापमान में कमी आई है।

चक्रवाती तूफान गुलाब (Cyclone Gulab) के प्रभाव से बस्तर संभाग (Bastar Division) के कई इलाकों में बारिश हो रही है। सुकमा, छिंदगढ़, दोरनापाल, कोन्टा समेत कई इलाक़ों में बारिश के साथ-साथ ठंडी हवाएं चल रही है।

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra) ने कहा कि चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ (Cyclone Gulab) कमजोर होकर गहरे अवदाब के रूप में स्थित होगाण् तूफान जगदलपुर (Jagdalpur) के दक्षिण.पूर्व में लगभग 110 किमी और कलिंगपट्टनम, आंध्र प्रदेशद्ध के उत्तर.पश्चिम में 140 किमी दूर पर स्थित हैए जो पश्चिम की ओर बढ़ सकता हैए अगले 12 घंटों के दौरान तूफान कमजोर होकर अवदाब में बदल सकता है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]