दीपका : पुलिस ने 88 नग नशीली टेबलेट सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार

कोरबा 27 सितम्बर (वेदांत समाचार) दीपका पुलिस ने नशे के विरुद्ध कोरबा पुलिस की बड़ी कार्यवाही की है जिसमे 88 नग नशीली टेबलेट सहित एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है। जिसकी कीमत लगभग 3000 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा सभी थाना एवम चौकी प्रभारियों को अपराधिक गतिविधियों तथा अवैध धंधों में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने , जिले में सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत अभियान चलाकर आम जनता को नशाखोरी एवं अन्य सामाजिक बुराइयों के दुष्प्रभाव के बारे में बता कर इन बुराइयों से दूर रहने की समझाइश देने एवं इस कारोबार में लिप्त अपराधियों पर कठोर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं ।


पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल द्वारा दिए गए उपरोक्त निर्देश के पालन में थाना प्रभारी – दीपका अविनाश सिंह को दिनांक – 26.09.2021 को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी – जगदीश सिंह s/o महेन्द्रर सिंह उम्र- 38 वर्ष निवासी – सोमवारी बाजार का अपने दुकान “कांती जनरल स्टोर” मे नशीली दवाईयां रखकर बिक्री कर रहा है । सूचना पर तत्काल टीम बना कर घटनास्थल कांती जनरल स्टोर जाकर दबिश दिया, पुलिस की रेड को देख कर जगदीश सिंह हड़बढ़ा गया जिससे नशीली दवाईयो के सम्बंध मे पूछताछ करने पर शुरू मे इंकार किया किन्तू पूर्व से पुलिस द्वारा मुखबिर को दवाई खरीदने भेजा गया था जिसे सामने पेश करने पर जगदीश सिंह अपना अपराध कबूल किया और टेबल के ड्राज से निकाल कर 11 पत्ते कुल – 88 नग प्रतिबंधित कैप्सूल “pyeevon Spas Plus”निकाल कर पेश किया जिस पर थाना – दीपका मे अप.क्र. – 284/21 धारा – 22 ndps act मे अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]