कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल निलंबित, परीक्षा में अपनी पत्नियों को करवा रहे थे नकल

राजस्थान। रीट परीक्षा (REET Exam)में नकल रोकने के लिये की गई नेटबंदी को पुलिस के ही कुछ कार्मिकों ने भेदकर रख दिया. सवाई माधोपुर जिले की गंगापुर सिटी में दो पुलिसकर्मियों को अपनी-अपनी पत्नियों को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (Rajasthan Eligibility Examination for Teacher) के लेवल-2 में नकल कराने के आरोप में पकड़ा गया है. पुलिस ने उनकी पत्नियों के अलावा चार अन्य अभ्यर्थियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

मामले की गंभीरता को देखते आरोपी पुलिस कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. रीट परीक्षा के दौरान नकल करने या कराने के प्रयास में पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में करीब 40 लोगों को पकड़ा है. इनमें सात सरकारी शिक्षक भी शामिल बताये जा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार गंगापुर सिटी में नकल कराने के आरोप में एसओजी व सवाई माधोपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुये हेड कांस्टेबल यदुवीर सिंह और कांस्टेबल देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है. वहीं यदुवीर सिंह की पत्नी सीमा गुर्जर और देवेंद्र सिंह की पत्नी लक्ष्मी गुर्जर के अलावा अभ्यर्थी आशीष मीणा, उषा मीना, मनीषा मीणा और दिलखुश मीणा को पुलिस को भी गिरफ्तार किया गया है. इस कार्रवाई के बाद सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने यदुवीर सिंह और देवेन्द्र सिंह को निलंबित कर दिया है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]