यूपी। घोड़े पर सवार एसएसपी डॉ. विपिन ताडा सुबह-सुबह पैडलेगंज पहुंच गए। उनके पीछे-पीछे चार घुड़सवार पुलिसकर्मी चल रहे थे। एसएसपी का घोड़ा व्यू-प्वाइंट की तरफ मुड़ा तो उनके साथ चल रहा लश्कर भी पीछे-पीछे हो लिया। एसएसपी ने मार्निंग वाक कर रहे लोगों को देखा तो वे घोड़े से नीचे उतर गए। उन्होंने मार्निंग-वाकर्स से संवाद कर समस्याएं जानीं। भरोसा दिलाया कि मार्निंग-वाक के दौरान कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी। स्टंट करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा को सुबह-सुबह घोड़े पर अपने बीच देखकर मार्निंग-वॉकर्स आश्चर्यचकित रह गए। घोड़े पर सवार एसएसपी आगे-आगे चल रहे थे और उनके पीछे-पीछे अन्य घुड़सवार पुलिसकर्मी थे। पैडलेगंज से सर्किट हाउस की तरफ जाने वाली सड़क पर जैसे ही उनका घोड़ा मुड़ा, वहां तैनात पुलसकर्मी सतर्क हो गए। उन्होंने पुलिस कर्मियों से बातचीत की और फिर घोड़े को आगे बढ़ा दिया। वह कुछ ही दूर आगे बढ़े थे कि कुछ मार्निंग-वॉकर्स वहां पहुंच गए। एसएसपी घोड़े से नीचे उतर गए। वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी ने घोड़े की लगाम पकड़ ली। एसएसपी ने मार्निंग-वाकर्स से बातचीत शुरू कर दी।
[metaslider id="347522"]