इंडस पब्लिक स्कूल दीपका के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता “नेशनल बिल्डर अवार्ड 2021” से हुए सम्मानित

⭕ शिक्षा के क्षेत्र में अद्वितीय उपलब्धि एवं योगदान हेतु नेशनल बिल्डर अवार्ड 2021 से सम्मानित हुए डॉ. संजय गुप्ता ।

⭕ रोटरी क्लब ऑफ मुंबई वेस्ट कोस्ट के द्वारा नेशनल बिल्डर अवार्ड 2021 से सम्मानित हुए डॉ. संजय गुप्ता ।

⭕ जब तक जीवन है तब तक शिक्षा का प्रचार व प्रसार करना ही एकमात्र उद्देश्य है -डॉ. संजय गुप्ता ।

कोरबा 27 सितम्बर (वेदांत समाचार) शिक्षा एक अनवरत और आजीवन चलने वाली प्रक्रिया है। बिना शिक्षा या ज्ञान के जीवन व्यर्थ है । शिक्षा के महत्व को जिसने जाना व समझा उसने बेशक समाज व राष्ट्र का नाम रोशन किया है । इंसान आजीवन कुछ ना कुछ सीखता है । इन सीखी हुई अमूल्य निधि जिसे हम ज्ञान कहते हैं उन्हें यदि हम देशहित या समाज हित में उपयोग करें तो ना जाने कितनों का जीवन उस ज्ञान के प्रकाश से आलोकित हो जाता है । कहा भी जाता है शिक्षा हमारी जिंदगी से अज्ञानता के अंँधेरे तो कम कर उन्नति का मार्ग प्रशस्त करता है । ज्ञान ही वह अमूल्य निधि है जिसे कोई चुरा नहीं सकता और जितना बाँटे उतना बढ़ता जाता है ।

इन्हीं सभी बातों को अक्षरशः सत्य साबित करते हुए इंडस पब्लिक स्कूल दीपका के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने विभिन्न नामचीन हस्तियों के मध्य अपनी अलग पहचान बनाई एवं शिक्षा के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान तथा नवाचारों का प्रयोग कर रोचक शिक्षा प्रदान करने के क्षेत्र में दिया जाने वाला पुरस्कार या सम्मान नेशनल बिल्डर अवार्ड 2021 प्राप्त कर जिले का एवं विद्यालय का नाम रोशन किया है ।

डॉ. संजय गुप्ता को मिले नेशनल बिल्डर अवार्ड 2021 से विद्यालय में हर्ष का माहौल है । गौरतलब है कि शिक्षा के क्षेत्र में डॉ. संजय गुप्ता का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है । उन्होंने विगत 30 वर्षों से अनवरत शिक्षा का प्रसार कर अपनी अलग पहचान बनाई है । डीएव्ही पब्लिक स्कूल कुसमुंडा तथा डी.डी.एम. कोरबा में अपनी सेवाएँ देने के पश्चात वर्तमान में वे इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में प्राचार्य के पद पर आसीन है और अत्यल्प समय में ही अपनी विशेष कार्यशैली, प्रबंधन, कम्यूनिकेशन स्किल एवं शिक्षण शैली के कारण विद्यालय को एक नई पहचान दी । आज विद्यालय में विद्यार्थियों की अच्छी खासी दर्ज संख्या है जो डॉ. संजय गुप्ता के अनेक इन्नोवेटिव आइडियाज एवं टीचिंग स्किल तथा स्कूल मैंनेजमेंट के ही कारण संभव हो सका है । वे विद्यालय में न सिर्फ विद्यार्थियों को अपितु टीचिंग स्टॉफ को भी सीखने का पूरा अवसर देते हैं । डॉ. संजय गुप्ता का एक ही आदर्श वाक्य है उच्च गुणत्तापूर्ण शिक्षा के द्वारा चरित्र एवं राष्ट्र का निर्माण, डॉ. संजय गुप्ता विद्यार्थियों में चरित्र के निर्माण हेतु विद्यालय में समय-समय पर मोटिवेशनल स्पीकरों से भी विद्यार्थियों को रूबरू कराते हैं साथ ही विभिन्न सामाजिक गतिविधियों से भी अवगत कराते हैं ।

डॉ. संजय गुप्ता ने कहा कि जब तक जीवन है तब तक शिक्षा का प्रचार व प्रसार करना ही एकमात्र उद्देश्य है । शिक्षा हम सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक उपकरण है । शिक्षा का उच्च स्तर लोगों को सामाजिक और पारिवारिक आदर तथा एक अलग पहचान बनाने में मदद करता है । शिक्षा हममें आत्मविश्वास विकसित करने के साथ ही हमारे व्यक्तित्व निर्माण में भी सहायक है । हम केवल अच्छी उचित व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के द्वारा ही राष्ट्र निर्माण में सहयोग दे सकते हैं । हमें किताबी ज्ञान के स्थान पर प्रायोगिक या व्यावहारिक ज्ञान पर अधिक जोर देना चाहिए । शिक्षा जहाँ तक संभव होता है उस सीमा तक लोगों का बेहतर और सज्जन बनाने का कार्य करती है ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]