गुलाब चक्रवात: तटों से टकराने के बाद कमजोर पड़ा तूफान, छत्तीसगढ़ में भी दिखा असर

सुकमा। चक्रवाती तूफान गुलाब का असर छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है। आंध्रप्रदेश, तेलंगाना राज्यों से जुड़े सीमावर्ती जिले में बीती देर रात से बारिश हो रही है। बारिश के साथ ठंडी हवाएं भी चल रही है। बता दें कि मौसम विभाग ने गुलाब तूफान को लेकर छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी किया है। वहीं अब तट से टकराने के बाद प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो रही है। इधर राजधानी रायपुर में बीती रात से ठंडी हवाएं चल रही है। जिसके चलते तापमान में कमी आई है। चक्रवाती तूफान गुलाब का दक्षिण बस्तर के कई इलाकों में देर रात से बारिश हो रही है। सुकमा, छिंदगढ़, दोरनापाल, कोन्टा समेत कई इलाक़ों में बारिश के साथ-साथ ठंडी हवाएं चल रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]