पेंट्रीकार नहीं तो ट्रेन साइड वेंडिंग से मिलेगी खानपान की सुविधा

बिलासपुर 26 सितम्बर (वेदांत समाचार) पेंट्रीकार के बिना चलने वाली जोन की ट्रेनों के यात्रियों को आइआरसीटीसी टीएसवी(ट्रेन साइड वेंडिंग) के जरिए खानपान की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा है। पिछले दिनों टीम ने सर्वे कर ऐसी ट्रेनों की सूची तैयार कर सिकंदराबाद स्थित मुख्यालय भेजी है। ताकि इसकी स्वीकृति मिल सके। अनुमति के बाद ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी। सर्वे सूची में 15 से अधिक ट्रेनों को शामिल किया गया है। सफर के दौरान यात्रियों के लिए खानपान भी बेहद जरूरी है। इसकी उपलब्धता की जवाबदारी आइआरसीटीसी के पास है।

जिन ट्रेनों में पेंट्रीकार कोच लगे हैं, उसमें आसानी से सुविधा मिल रही है। बिना पेंट्रीकार के चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों को परेशानी होती है। उन्हें या तो स्टेशन में उतरकर खरीदना पड़ता है या फिर अनाधिकृत वेंडरों से खाने-पीने की चीजें खरीदनी पड़ती है। अवैध वेंडर मनमुताबिक कीमत लगाते हैं। इसके अलावा शुद्धता की गारंटी नहीं होती। इस तरह की चीजों का खाकर यात्रियों की सेहत भी बिगड़ सकती है। अनाधिकृत होने के कारण न पहचान हो सकती है और कार्रवाई। 

इसलिए आइआरसीटीसी चाह रहा है कि अधिकृत वेंडर से खानपान खरीदें। जिन ट्रेनों की सूची भेजी गई। उनमें कटनी, हावड़ा, मुंबई समेत कई प्रमुख शहरों तक जाने वाली ट्रेनें हैं। आइआरसीटीसी को उम्मीद है कि जल्द ही इसके लिए मुख्यालय से मंजूरी मिल जाएगी। इसके बाद सुविधा शुरू करने के लिए टेंडर जारी किया जाएगा। मालूम हो कि इस सुविधा के तहत जिसे भी ठेका मिलता है। उसके आठ से नौ वेंडर ट्रेन में प्रारंभिक से अंतिम स्टेशन तक वेंडिंग करते हैं। सभी यूनिफार्म व पहचान पत्र के साथ चलते हैं। यात्री नामजत शिकायत कर सकते हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]