IPL 2021 के बीच भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी के लिए आई दुखद खबर, सिर से पिता का साया उठा

UAE में IPL 2021 का शोर जोरों का है. लेकिन, उसी जोर पकड़ते शोर के बीच भारत के एक दिग्गज खिलाड़ी ने अपने पिता को खो दिया है. उसके सिर से पिता का साया उठ गया है. हालांकि, इस खिलाड़ी का अब IPL की फ्रेंचाइजी टीमों से लेना देना नहीं है. लेकिन, बतौर एक्सपर्ट ये अब भी IPL की कमेंट्री पैनल का हिस्सा है. इस खिलाड़ी का नाम पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) है. पार्थिव पटेल ने सोशल मीडिया के जरिए अपने पिता के निधन की जानकारी साझा की.

भारत के बाएं हाथ के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता की फोटो शेयर करते हुए फैंस से अपील की वो उनके पिता अजयभाई बिपिनचंद्र पटेल  को दुआओं और प्रार्थनाओं में याद रखें. पार्थिव के पिता का निधन रविवार को हुआ .

2019 में पिता को हुआ था ब्रेन हेमरेज

पार्थिव पटेल के पिता का साल 2019 में ब्रेन हेमरेज हुआ था. वह उस समय IPLमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा थे. पार्थिव टीम इंडिया के लिए टेस्ट खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने 17 साल की उम्र में ही टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर लिया था. 36 साल के पार्थिव के पिता के निधन की खबर सुनकर क्रिकेट जगत में भी शोक की लहर है. भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने पार्थिव के पिता के निधन पर शोक जताया है और लिखा कि वो सदा हमारी यादों में जिंदा रहेंगे. कुछ महीने पहले आरपी सिंह भी अपने पिता को खो चुके हैं.

https://twitter.com/rpsingh/status/1441997707162226697?s=20

पार्थिव पटेल ने साल 2020 में लिया था क्रिकेट से संन्यास

25  टेस्ट, 38 वनडे और 2 T20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके पार्थिव ने साल 2020 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. उन्होंने IPL में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व किया है. पार्थिव के नाम टेस्ट क्रिकेट में 934 रन और वनडे मुकाबलों में 736 रन दर्ज हैं. उन्होंने IPL में 139 मैच खेले और 2848 रन बनाए. ये रन उन्होंने 120.78 की स्ट्राइक रेट से 13 अर्धशतकों के साथ बनाए.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]