कुसमुण्डा (कोरबा) क्षेत्र में गुंडा बदमाशों को थाना तलब कर उनका किया तस्दीक़,निरीक्षक लीलाधर राठौर ने दी सख्त हिदायत

मनीष महंत

कुसमुण्डा (कोरबा)/ पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्र में गुंडा बदमाशों को लगातार थाना तलब कर उनका तस्दीक़ किया जा रहा हैं । इस कड़ी में अपराधी प्रवत्ति के लोग जिनमे में सुधार न हो उसे जिला बदर करने कार्यवाही की जावेगी और जो समाज के मुख्य धारा में रहकर आपराधिक प्रवित्ति से दूर हुए हैं उनको माफ़ी सूची में लाया जाएगा। इसी निर्देश के कड़ाई से पालन करने को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक दर्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर गुण्डा बदमाश निगरानी बदमाशों व अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों का खाका तैयार किया गया।जहां कुसमुंडा निरीक्षक लीलाधर राठौर, द्वारा थाना कुसमुण्डा क्षेत्रान्तर्गत निवासरत् गुण्डा बदमाश व निगरानी बदमाशों को थाना तलब कर अपराधिक कृत्यों की पुनरावृत्ति न करने व अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त न रहने के साथ ही अमजानों से सौहार्द्रपूर्ण व्यवहार तथा शिकायत प्राप्त होने पर वैधानिक कार्यवाही किये जाने की सख्त हिदायत दी गयी।
कुसमुण्डा पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगतार अपराधिक कृत्यों संलिप्त रहकर शांति व्यवस्था भंग करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के साथ-साथ उन्हें गुण्डा बदमाश व निगरानी सूची में लाने की विधिवत् कार्यवाही की जा रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]