कोरबा, करतला 25 सितम्बर (वेदांत समाचार) जनपद पंचायत कोरबा के सभाकक्ष में विकास कार्यो की वास्तविक स्थिति जानने समीक्षा बैठक आयोजित की गई। ग्राम पंचायतों में चल रहे विभिन्न विकास कार्यो को गति देने पंचायत सचिवों से कार्यो की प्रगति जानी गयी। गौठान चारागाह एवं गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर न्याय योजना, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का संरक्षण, पलायन पंजी संधारण, वर्मी खाद क्रय भुगतान, पंचायत द्वारा कराए गए वृक्षारोपण, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामुदायिक शौचालय निर्माण, जन्म-मृत्यु पंजीयन, 15वें वित्त रनिंग वाटर के कार्यो को प्रगति, निर्माण कार्यो की समीक्षा, पेंशन भुगतान, राशनकार्ड, आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण की स्थिति, पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा, अन्य विभागीय योजनाओं की समीक्षा सहित अन्य योजनाओं के सम्बंध में जानकारियां ली गयी।
बैठक में कोरबा जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी राधेश्याम मिर्झा ने पंचायत सचिवों को निर्माण कार्यो सहित शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही न बरतने की हिदायत दी। जनपद सीईओ श्री मिर्झा ने विकास कार्यो को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में उप संचालक कृषि श्री शुक्ला, रघुनंदन कश्यप, तकनीकी सहायक, कमलेश मिश्रा, पंचायत सचिव, करारोपण अधिकारी, सब इंजीनियर उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]