कोरबा में आयोजित हुआ फिट इंडिया फ्रीडम रन

कोरबा, 25 सितम्बर (वेदांत समाचार)। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा निर्देशित आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कोरबा जिले में इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन 25 सितंबर 2021 को संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री तथा रामपुर विधानसभा के विधायक ननकीराम कंवर जी थे। कार्यक्रम में नगर पालिक निगम कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद, जिला पंचायत कोरबा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुंदन कुमार, अपर आयुक्त नगर निगम कोरबा अशोक शर्मा, कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर, जिला खेल अधिकारी आर के साहू, रासेयो जिला संगठक वाय के तिवारी, एन वाय के के युवा अधिकारी शुभजीत डे, के अलावा वार्ड पार्षद व नगर के गणमान्य जन उपस्थित थे।

फिट इंडिया फ्रीडम रन में शामिल स्वयंसेवकों को सहयोग करने वाले भारतीय स्टेट बैंक तथा एनटीपीसी कोरबा के अधिकारियों ने भी रैली में भाग लिया। फिट इंडिया फ्रीडम रन में कोरबा शहर के विभिन्न महाविद्यालयों शासकीय इंजीनियर विश्वेश्वरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कमला नेहरू महाविद्यालय, शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय, अग्रसेन कन्या महाविद्यालय, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीडब्ल्यूडी रामपुर, डाइट कोरबा के प्राचार्य कार्यक्रम अधिकारी व 350 से अधिक राष्ट्रीय सेवा योजना एन वाय के व एन सी सी स्वयं सेवकों ने रैली में भाग लिया। उपस्थित सेवकों को मुख्य अतिथि श्री ननकी राम कंवर जी ने फिट इंडिया हिट इंडिया की शपथ दिलाई।

रैली का आयोजन घंटाघर चौक से प्रारंभ होकर आईटीआई चौक कोरबा तक किया गया जहां समाप्ति पर रासेयो स्वयंसेवकों द्वारा फिट इंडिया व सुपोषण पर नुक्कड़ नाटक का मंचन तथा छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। रैली की समाप्ति पर उपस्थित अतिथियों के एन कालेज के प्रचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर, भूगोल विभागाध्यक्ष ए के मिश्रा, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष बृजेश तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी जी एम उपाध्याय, जन्तु विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक वेदव्रत उपाध्याय, नेहरू युवा केन्द्र कोरबा के अधिकारी सुभजीत डे, लेखपाल ओंकार नाथ आदि ने महापुरुषों की वेशभूषा में शामिल चंचल यादव, दीप्ति रानी, पूजा गुप्ता, स्वाति राठौर, परमेश्वर दास, देवांश कुमार तिवारी, वर्चला तिवारी, आद्या उपाध्याय, वंदना मंडल, फिरतीन कुजूर, तथा शासकीय हाइस्कूल जुराली के सभी स्वयंसेवकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में कमला नेहरू महाविद्यालय के रासेयो स्वयंसेवकों व नेहरू युवा केन्द्र कोरबा के स्वयंसेवकों का सक्रिय योगदान रहा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]