सीतापुर 25 सितम्बर (वेदांत समाचार) । सीतापुर थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार एक ग्रामीण को बोरी में गांजा लेकर आते वक्त गिरफ्तार किया है। आरोपित लालजीत चौहान उर्फ टोलू पिता जुगेश्वर चौहान 28 वर्ष सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बनेया खालपारा का रहने वाला है। आरोपित से कुल छह किलो 480 ग्राम गांजा जब्त किया गया है, जिसकी कीमत करीब 35 हजार रुपये है। पुलिस ने गांजा परिवहन में प्रयुक्त बिना नंबर की प्लेटिना मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है।
नवपदस्थ पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार यादव ने पुलिसिंग में कसावट लाने के साथ अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश रेंज के सभी जिले के पुलिस अधीक्षकों को दिए हैं। सरगुजा जिले के पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले ने नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के लिए टीम गठित किया है।
उन्होंने जिले के सभी थाना प्रभारियों को गलत तरीके से नशे के कारोबार में लगे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इनकी लगातार मानीटरिंग एएसपी विवेक शुक्ला व एसडीओपी अखिलेश कौशिक द्वारा की जा रही है। इसी कड़ी में सीतापुर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रूपेश नारंग व टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल में ग्राम बनेया का लालजीत चौहान उर्फ टोलू सफेद रंग के बोरे में मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने ग्राहक का बनेया चौक के आसपास इंतजार कर रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ग्राम बनेया पहुंची और घेराबंदी कर बोरे की तलाशी ली तो उसमें गांजा था।
आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी रूपेश नारंग के साथ सउनि शिवचरण साह, शशिप्रभा दास, प्रधान आरक्षक नंदकुमार प्रजापति, आरक्षक भगलू पैकरा, सिकंदर आलम, रविनारायण, पंकज देवांगन, लुकन साय, संजीव चौबे, जोगी बड़ा, विनायक लकड़ा, महिला आरक्षक संगीता बड़ा शामिल थे।
[metaslider id="347522"]