कोरबा 25 सितम्बर (वेदांत समाचार)। टीपी नगर में कार्यरत एक कोरियर कंपनी के दफ्तर के जरिए डिलीवरी के लिए भेजे गए 10 नग मोबाईल चोरी हो गए। मिलान में ये मोबाईल नहीं मिलने पर कंपनी के टीम लीडर ने रिपोर्ट दर्ज करा दिया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थानांतर्गत टीपी नगर में टैगोर उद्यान के सामने इंस्टाकार्ट सर्विसेस लिमिटेड कोरियर कंपनी कार्यरत है। यहां टीम लीडर के रूप में अशोक चौहान पदस्थ हैं। कंपनी के कार्यालय में ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाईट फ्लिपकार्ट, मिंत्रा से ग्राहकों द्वारा मंगाया गया पार्सल सामान डिलीवरी के लिए प्राप्त होता है। अक्टूबर 2020 में इस कार्यालय को कुल 10 नग मोबाईल फोन कीमत करीब 1 लाख रुपए डिलीवरी के लिए प्राप्त हुए थे। इन पार्सल को मिलान करने पर गायब पाया गया। अक्टूबर 2020 से गायब 10 मोबाईल चोरी होने के संबंध में बिल प्रस्तुत करते हुए मैनेजर संजय चौहान ने एफआईआर दर्ज करा दिया है। कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 379 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
[metaslider id="347522"]