कोरबा, गेवरा- दीपका 25 सितंबर ( वेदांत समाचार ) /एसईसीएल के गेवरा खदान में शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे ओवरबर्डन (ओबी) डंपिंग साइट पर 240 टन क्षमता वाले एसईसीएल के डंपर क्रमांक 1085 में भीषण आग लग गई। डंपर कैटरपिलर कंपनी की है। शिफ्ट में डंपर को ऑपरेटर केके श्रीवास ऑपरेट कर रहा था। जिस समय घटना हुई, तब डंपर लोडिंग लेकर गेवरा खदान के डंपिंग की ओर जा रहा था।
इसी दौरान डंपर के टर्बो इंजन से चिंगारी के साथ धुआं निकलने लगा। यह देखकर ऑपरेटर सुरक्षित नीचे उतर कर आगे निकल गया। देखते ही देखते इंजन के साथ ही डंपर के केबिन से आग की लपटें उठने लगी। सूचना मिलते ही खदान के अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं फायर टैंकर के जरिए आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की गई।
शॉर्ट-सर्किट से आग लगने की आशंका, करोड़ों का नुकसान
डंपर में अचानक इस तरह आग लगने के पीछे शार्ट-सर्किट की आशंका जताई जा रही है। हालांकि जांच के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट होगा। इस घटना से प्रबंधन को करोड़ों की क्षति होने की आशंका है।
[metaslider id="347522"]