0 जिज्ञासा व शोध की प्रवृति सीखने पर मजबूर कर देता है
कोरबा, पाली 24 सितम्बर (वेदांत समाचार)। जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा के मार्गदर्शन में खण्ड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ कार्यशाला का आयोजन शिक्षाअधिकारी पाली डी0 लाल,सहायक शिक्षा अधिकारी मनीराम,बीआरसीसी रामगोपाल के मार्गदर्शन में हा0स्कूल तीवरता सभा कक्ष में प्रारंभ किया गया,समस्त प्राथमिक/ माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों द्वारा अपने बच्चों से निर्माण कराए गए सहायक शिक्षण सामग्री जो बिना पैसे के- कबाड़ से जुगाड़ कर ऐसी वस्तुएं जो अनुपयोगी होते हैं,पुरानी न्यूज़ पेपर, मूंगफली का छिलका, मटर के दाने,घास,नारियल के रेशा,सूखे- गीले पत्ते,लकड़ी,डिस्पोजल कप गिलास,सिरिंज,बॉटल, कंकड़-पत्थर,रबर,माचिस की तीली,प्लास्टिक की चीजें,पेंसिल की छिली हुई पपड़ी,ड्राइंग शीट, पुराने चम्मच,पुरानी पेन आदि से बच्चों के पढ़ने/ सीखने लायक,
जिसमे उन्हें स्वफूर्त अधिगम हेतु रुचि पैदा होते हों,स्व-निर्मित तथा शून्य निवेश कर खण्ड स्तर तिवरता हा0 स्कूल में प्रदर्शित किया गया,सभी 54 संकुल केंद्र के शिक्षक/शिक्षिकाओं के देखरेख में एक से बढ़कर एक शून्य निवेश सामग्री का निर्माण बच्चों की शिक्षा को रुचि कर बनाने तथा ज्ञान व जिज्ञासा को शोध तक आगे बढ़ाने के लिए किया गया,जनपद अध्यक्षाश्रीमती दुलेश्वरी सिदार,जिला पंचायत सभापति गणराज कंवर, उपाध्यक्ष नवीन सिंह,बीईओ,प्राचार्य राज,एबीईओ, बीआरसीसी,सरपंच, जनशिक्षकों,शिक्षक-शिक्षिकाओं,प्रबन्धन समिति अध्यक्ष,बच्चों, कर्मचारियों ने कार्यशाला का अवलोकन किया, बच्चो के द्वारा बनाये गए सहायक शिक्षण सामग्री का उपयोग,उद्देश्य,इससे मिलने वाले प्रेरणा तथा कैसे रुचिकर बनाकर अधिगम को बढ़ाएं कार्यशाला से सबने जाना,सभी बच्चों ने अपनी बारी आने पर अवलोकन कर्ताओं के सवालो का जवाब दिया,
इस तरह के आयोजन से बच्चों को नवाचार करने तथा नई चीजों का साथ मिलने से शिक्षा गुणवत्ता सुधार में काफी मदद मिलती है, आज के खण्ड स्तरीय कार्यशाला में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मा0शा0 में,श्रीमती सीमा कश्यप ,सोनसरी , देव प्रसाद रात्रे दमिया, संतोष कुमार रजकम्मा इसी तरह प्रा शा में.श्रीमती वसुंधरा 2श्रीमती नंदनी राजपूत। 3श्रीमती शीला उइके धतूरा, संतोष कर्ष रहें,जिन्हें जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ कार्यशाला के लिए चयनित किया गया है,शिक्षाअधिकारी,सहा0 शिक्षाअधिकारी,बी आरसीसी पाली ने सफल होने वाले स्कूलों को मोमेंटो,पुष्प गुच्छ,प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया,निर्णायक दल में लखन लाल धीवर, नारायण देवांगन,श्रीमती ममता यादव ने निष्पक्ष निर्णय दिये. कार्यशाला को सफल बनाने में शिक्षक शिक्षिकाओं,जनशिक्षकोंआदि ने महती भूमिका निभाई,कार्यक्रम का सन्चालन तथा सफल बनाने में सुनील जायसवाल की भूमिका सराहनीय रही,
[metaslider id="347522"]