कवर्धा। एटीएम कार्ड से फ्रॉड (fraud) कर पैसे निकालने वाले गिरोह को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। ये एटीएम कार्ड से इसप्रकार पैसे निकालते थे जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
कवर्धा पुलिस के मुताबिक कवर्धा के भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा (SBI Main Branch) से थाना कवर्धा में शिकायत दर्ज कराया गया था। जिसमें कहा गया कि शहर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के विभिन्न एटीएम मशीन में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अन्य बैंक के एटीएम (ATM) कार्ड का उपयोग करके मशीन में छेड़छाड़ कर कार्ड से पैसा प्राप्त होने के बाद भी राशि प्राप्त नहीं होने के संबंध में ऑनलाईन शिकायत किया जाता था और राशि न मिलने कि शिकायत कर पुनः राशि प्राप्त कर धोखाधड़ी (Fraud) किया जा रहा है।
उपरोक्त शिकायत के संबंध में थाना प्रभारी कवर्धा निरीक्षक मुकेश सोम (Mukesh som) द्वारा मामले की गंभीरता के आधार पर पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम को अवगत कराया गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उक्त शिकायत के आधार पर अपराध कायम कर संबंधित बैंक से संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करने थाना प्रभारी कवर्धा को निर्देशित किया गया।
जिस पर सायबर सेल एवं थाना कवर्धा से विशेष टीम गठित किया गया। जांच में एटीएम (ATM) कक्ष की प्राप्त फुटेज में संदेहियों के हुलिया के आधार पर शहर में चेंकिग शुरु किया गया। होटल, लॉज में रुकने वालों का पता लगाया गया और जांच में संदिग्धों के आधार पर टीम को उत्तरप्रदेश रवाना किया गया। जहां संदेही अमरनाथ चौहान और दिवाकर यादव से पूछताछ करने अपराध कबूल किया गया।
पुलिस ने उनके कब्जे से विभिन्न बैंको के एटीएम (ATM) कार्ड एवं नगदी रकम 3लाख 90 हजार रूपये बरामद किया है। आरोपियों को कवर्धा लाकर और पूछताछ किया गया। जिसमें बताया गया कि वे दोनों विद्यार्थी हैं तथा अवैध रूप से धन अर्जित करने की मंशा से उत्तरप्रदेश (Uttarpradesh) राज्य से छत्तीसगढ़ आए थे। यहां एटीएम (ATM) मशीन में छेड़छाड़ कर रकम आहरण कर संबंधित बैंक को फोन करके ऑनलाईन कस्टमर केयर नंबर से शिकायत करते थे कि हमारी राशि हमें नहीं मिली है तथा हमारा पैसा कट गया है। तब हमारी झूठी शिकायत पर बैंक हमें उक्त राशि वापस कर देती थी। इस प्रकार घटना को अंजाम देते थे।
[metaslider id="347522"]