Chhattisgarh : नक्सलियों ने मुंशी का गला रेत की हत्या, वाहनों को किया आग के हवाले, छोड़ा पर्चा

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के धुर नक्सलीवाड़ी नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने बीती रात एक बार फिर जमकर उत्पात मचाया। एक तरफ जहां सड़क निर्माण में तैनात ठेकेदार के मुंशी की गला रेत कर हत्या कर दी। वहीं निर्माण कार्य के लिए उपयोग में लाए जा रहे JCB और ट्रैक्टर सहित अन्य वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इस जघन्य वारदात के बाद फिलहाल सड़क निर्माण कार्य बंद कर दिया गया है। इस घिनौने करतुत की जिम्मेदारी नक्सलियों के आमदई एरिया कमेटी ने जिम्मेदारी ली है। घटना छोटे डोंगर थाना क्षेत्र की है।

मिल रही जानकारी के मुताबिक नारायणपुर जिले के घोर नक्सल प्रभावित इलाके मढ़ोनार में करीब ढाई करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री सड़क योजना (PMSY) के तहत निर्माण कार्य चल रहा था। पुलिस और ठेकाकर्मियों को गुमराह करने के लिए वहां पर ग्रामीणों की वेशभूषा में नक्सली पहुंच गए। इसके बाद नक्सलियों ने पहले मुंशी संदीप की जमकर पिटाई की और फिर मजदूरों के सामने ही उसका गला रेत कर मार डाला।

विदित है कि माओवादी विकास कार्यों के ​हमेशा से विरोधी रहे हैं, क्योंकि इससे उनकी हैसियत कमजोर पड़ जाएगी। लिहाजा वे सड़क निर्माण नहीं होना देना चाहते। उन्होंने इस बार भी इस घटना को अंजाम देने के बाद जगह-जगह पर्चे भी फेंके हैं। पर्चे में लिखा है- सड़क निर्माण कार्य बंद करवाने के लिए पहले भी ठेकेदार व मुंशी को चेतावनी दी गई थी, लेकिन फिर भी लगातार जोर-जबरदस्ती से सड़क निर्माण का काम करवाया जा रहा था। इसे तत्काल बंद किया जाए।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]