एस. ई.सी.एल, मानिकपुर द्वारा मेडिकल कैम्प का आयोजन किया


कोरबा/ आज मानिकपुर खदान से लगे ग्राम कुदरी में मुख्य चिकित्सालय एस. ई.सी.एल, कोरबा द्वारा मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें 54 ग्रामीणों के स्वास्थ का परीक्षण किया गया,जिसमें छोटे बच्चे,महिलाएं,पुरुष सभी चिकित्सा लाभ प्राप्त किये।जिन्हें आवश्यकता अनुरूप दवा भी प्रदान की गई । मुख्य रूप से शुगर/बीपी/ पल्स/ बुखार इत्यादि की भी जांच कैम्प में किया गया।


क्षेत्रीय चिकित्सा अधिकारी डॉ (श्रीमति) सीमा अरोरा के मार्गदर्शन में मेडिकल कैम्प का आयोजन सफलता पूर्वक संचालित किया गया।कैम्प संचालित करने में मुख्य रूप से डॉ अचिन्त्य कुमार ,मेट्रन श्रीमति शकुन पाल फार्मासिस्ट अमिता जयसवाल, सहायक श्रीमति यमुना एम्बुलेंस व्यवस्था संतोष जी का सहयोग सराहनीय रहा,


जे.पी.एन. सिंह कैम्प-कोऑर्डिनेटर द्वारा डेंगू और वायर जैसी बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी ग्रामीणों को दी एवं कॅरोना का टीका सभी को लगाने के लिए प्रेरित किया कुदरी ग्राम के सरपंच जी के पूरे परिवार द्वारा कैम्प संचाल में अपना सम्पूर्ण सहयोग प्रदान किया ,तथा कुदरी ग्रामवासियों द्वारा भी इलाज कराने के दौरान कॅरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कैम्प को संचालित करने में सराहनीय योगदान दिया गया । साथ ही मुख्य चिकित्सालय के अन्य स्टाप व संगठन के प्रतिनिधि द्वारा परोक्ष रूप से कैम्प आयोजन में योगदान रहा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]