गर्भावस्था के दौरान होने वाली खुजली को रोकने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपचार

Pregnancy Tips: गर्भवती महिला के त्वचा पर खुजली होना आम बात होता है. शरीर जब बढ़ता है तो स्किन खिंच जाती है. जिनसे उनके शरीर में खुजली की समस्याएं होने लगती है. लेकिन त्वचा पर इचिंग होना और हद से ज़्यादा होना समस्या का कारण बन सकता है. गर्भवती महिला को शरीर के किस अंग में खुजली होने लगे कुछ कहा नहीं जा सकता. पैर ,पीठ ,हाथ ,हथेली आदि में भी खुजली होना शुरू हो जाये. कुछ ऐसे घरेलू उपाय हैं जिन्हें अपनाकर खुजली से निजात पा सकती हैं –

नारियल तेल :– गर्भवती महिला के शरीर में अगर रूखेपन से खुजली हो रही तो नारियल का तेल लगा कर आराम पा सकती हैं. खुजली से निजात पाने के लिए नारियल का तेल अच्छा और कारगर साबित हुआ है.  खुजली वाली एरिया पर रुई के सहारे ये तेल लगा सकती हैं.

पेट्रोलियम जेली :- खुजली से निजात पाने के लिए पेट्रोलियम जेली भी अच्छा उपाय है. इसमें कोई केमिकल नहीं मिला होता है. यह बहुत ही सूदिंग होता है जिसे लगाने से खुजली से आराम तो मिलता ही है साथ में आपकी त्वचा को भी मुलायम रहती है.

नींबू का रस :- खुजली से छुटकारा पाने के लिए  तेल में कुछ बूंद नींबू का रस डाल कर खुजली के एरिया पर लगाएं. इससे आपको खुजली से निजात मिल जाएगा. नींबू खुजली के लिए बहुत ही असरदार उपचार है.

तुलसी का पत्ता :- तुलसी के पत्ते या रस को खुजली वाले एरिया पर लगाने से आराम मिलता है क्योंकि तुलसी में थाइमोल अधिक मात्रा में पाया जाता है, जिससे खुजली को मात दिया जा सकता है. नहाने के पानी में तुलसी रस डाल कर नहा लें. इसके अलावा रस निकल कर जहां पर खुजली हो रही वहां पर रुई के सहारे शरीर पर लगाएं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]