चिटफण्ड कम्पनी के विरुद्ध उरगा पुलिस की सख्त कार्रवाई, कोरबा ज़िला से 10 करोड़ रूपये का ठगी करने वाला आरोपी गिरफ़्तार

कोरबा 22 सितम्बर (वेदांत समाचार) उरगा पुलिस ने चिटफण्ड कम्पनी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई है। जिसमे कोरबा ज़िला से 10 करोड़ रूपये का ठगी करने वाला आरोपी को गिरफ़्तार किया गया है। जो कि दिव्यानी प्राइवेट लिमिटेड के डाइरेक्टर था। जो कि राष्ट्रीय स्तर पर चिटफण्ड के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाले मास्टर माइंड पकड़ा गया है। पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के द्वारा जिले में चिटफण्ड के विरुद्ध एवं आरोपियों के अर्जित की गई संपतियो का तत्काल जप्ती कर सख़्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये निर्देशों के अनुरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा , नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के मार्गदर्शन में उरगा पुलिस सतत करवाई कर रही है।

इसी तारतमय में चिटफण्ड कम्पनी दिव्यानी लिमिटेड के विरुद्ध उरगा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 01 आरोपी को गिरफ्तार किया। घटना की जानकारी देते हुए निरीक्षक विजय चेलक ने बताया कि दिनांक 20.06.2016 को प्रार्थी नागेश्वर यादव निवासी खारहर मुड़ा ने थाना उपस्थित आकार रिपोर्ट दर्ज कराया की दिव्यानी प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के डाइरेक्टर रमेश चौधरी एवं अन्य के द्वारा 478000 रुपये चिटफण्ड कम्पनी के नाम पर धोखाधड़ी कर लिया है विवेचना के दौरान अन्य 70-80 लोगों से कोरबा ज़िला वालों से क़रीबन 10 करोड़ रुपये का धोखाधड़ी कर लिये है की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 103/2016 धारा 420,34,120(b),406,ipc, 4,5,6,चिटफण्ड एक्ट क़ायम कर विवेचना में पूर्व से 04 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया घटना के आरोपी विपिन यादव ग्वालियर जेल में बंद होने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराया गया तत्काल टीम गठित कर ग्वालियर रवाना किया गया जंहा से महासमुंद पुलिस द्वारा लाना पता चलने पर महासमुंद जेल से आरोपी विपिन यादव को घटना के सम्बंध में पूछताछ करने पर लोगों से दिव्यानी कम्पनी के नाम पर धोखाधड़ी करना स्वीकार किये जाने पर आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय चेलक के नेतृत्व में उप निरीक्षक आर. एस.मिश्रा , आरक्षक अर्जुन दिव्या , प्रकाश चंद्रा , राहुल बघेल की सक्रिय भूमिका रही

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]