कुसमुण्डा : डीजल चोर आए पुलिस की गिरफ्त में..280 लीटर डीज़ल के साथ एक बोलेरो गाड़ी जप्त

कोरबा 21 सितम्बर (वेदांत समाचार) पुलिस ने थाना कुसमुण्डा क्षेत्रांतर्गत डीजल चोर पर की गई कार्यवाही की गई है। जिसमे पुलिस ने 280 लीटर डीज़ल के साथ एक बोलेरो गाड़ी जप्त की गई है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 41 ( 14 ) / 379 भादवि के तहत की गई कार्यवाही की गई है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री भोजराम पटेल द्वारा क्षेत्र में डीजल, कोयला, कबाड़ चोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर चोरों पर शिकंजा कराने के विशेष अभियान के तहत चोरों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है, जो दिनांक 21.09.2021 को सुबह 04.00 बजे के लगभग मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति कुसमुण्डा खदान से बोलेरो में डीजल चोरी कर ले जा रहे है कि इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना कुसमुण्डा पुलिस टीम के द्वारा बिरदा रोड सरईसिंगार मोड़ के पास घेराबंदी किया गया जो कुछ समय बाद एक सफेद रंग की बोलेरो आते दिखा जिसे रोकवाने का प्रयास किया गया जो चकमा देकर भागने लगा जिसे काफी मशक्कत बाद पीछा करके पकड़ा गया। बोलेरो में बैठे कुछ व्यक्ति उतरकर भाग गये तथा एक व्यक्ति वाहन में डीजल भरे जरीकेनो के साथ पकड़ाया जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम उत्तम यादव उर्फ भोला पिता स्व. भुजबल राम यादव उम्र 30वर्ष साकिन बगडबरी पटवारी पारा चौकी पतौरा थाना बलौदा जिला जांजगीर-चांपा निवासी होना तथा अपने अन्य साथी भीम सतनामी, सुरज गोड़, संजय सतनामी व सुनील केवट के साथ कुरामुण्डा खदान में खड़े ग्रेडर मशीन डीजल डीजल चोरी कर लाना बताया। आरोपी के कब्जे 35-35 लीटर वाले 08 जरीकेन में भरा कुल 280 लीटर 1 कीमती 26000 रुपये, 02 खाली जरीकेन व पाईप तथा घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो कमांक सीजी 12 बीसी 7904 कीमती 9,00,000/ रूपये, कुल 9,26,000/ रूपये को जप्त कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 41 ( 14 ) / 379 भादवि के तहत कार्यवाही की जाकर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। प्रकरण के फरार आरोपियों की पता तलाश की जा रही है। थाना कुसमुण्डा क्षेत्रांतर्गत लगातार डीजल, कबाड़ चोरों तथा अवैध कारोबारियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।

उपरोक्त कार्यवाही थाना प्रभारी निरीक्षक लीलाधर राठौर, सउनि परमेश्वर राठौर, प्रधान आरक्षक खगेश राठौर कृपाशंकर दुबे, आरक्षक सुनील जोशी, संजय तिवारी, मोहनलाल कुर्र, योगेन्द्र आदिले, खगेश्वर साहू राजकुमार बरेठ, प्रेमचंद साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

गिरफ्तार आरोपी उत्तम यादव उर्फ भोला पिता स्व. भुजबल राम यादव उम्र 30वर्ष साकिन बगडबरी पटवारी पारा
चौकी पंतोरा थाना बलौदा जिला जांजगीर-चांपा (छ.ग.)

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]