कोरबा 21 सितम्बर (वेदांत समाचार) कुसमुण्डा पुलिस डीजल चोरो पर काफी घातक साबित हो रही है आज फिर एक डीजल चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा क्षेत्र में डीजल, कोयला, कबाड़ चोरो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर चोरों पर शिकंजा कसने के विशेष अभियान के तहत चोरों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है, जो दिनांक 21.09.2021 को रात्रि टाउन पेट्रोलिंग के मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने मोटर सायकल पेशन प्रो में 02 नग नीला रंग की 35-35 लीटर वाली प्लास्टिक जेरीकेन में एसईसीएल कुसमुण्डा खदान से चोरी कर मोटर सायकल के पीछे में बांधकर बेचने हेतु बरमपुर पटटा लाईन के पास ग्राहक का इंतजार कर रहा है। कि इस सूचना पर तत्काल घटनास्थल पहुंचकर घेराबंदी किया गया जो वहां पर खड़ा एक व्यक्ति पुलिस को आते देख भागने का प्रयास करने लगा जिसे दौड़ाकर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम अनीस टोप्पो पिता स्व. स्तानिश टोप्पो उम्र 42वर्ष निवासी फोकटपारा थाना कोतवाली जिला कोरबा का होना तथा एसईसीएल कुसमुण्डा खदान से 2 जरीकेन में डीजल चोरी कर बेचने हेतु ग्राहक का इंतजार करना बताया। उक्त डीजल रखने के संबंध में आरोपी से वैध दस्तावेज की मांग की गई जो आरोपी द्वारा कोई दस्तावेज नही होना बताया। पकड़े गये आरोपी कब्जे से 2 जरीकेन में भरा 35-35 लीटर डीजल कीमती 7000 रूपये व एक मोटर सायकल पेशन प्रो को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 41(14) / 379 भादवि के तहत कार्यवाही की जाकर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। चौकी सर्वमंगला थाना कुसमुण्डा क्षेत्रांतर्गत लगातार डीजल, कबाड़ चोरों तथा अवैध कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही हैं। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक लीलाधर राठौर, सउनि अजय सोनवानी, प्रधान आरक्षक लक्ष्मी रात्रे, आरक्षक रामविलास, सत्यप्रकाश राठौर, अजय महिलांगे, रमेन्द्र बर्मन, लक्ष्मीनारायण बघेल, पवन सिंह, प्रांजल तिवारी नगर सैनिक सुखनंदन टंडन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
गिरफ्तार आरोपी 01. अनीस टोप्पो पिता स्व. स्तानिश टोप्पो उम्र 42वर्ष निवासी फोकटपारा थाना कोतवाली जिला कोरबा (छ.ग.)
[metaslider id="347522"]