बेहरचुंवा से सुवरलोट मार्ग हुआ जर्जर, सरपंचों ने मरम्मत कराने सौंपा ज्ञापन

कोरबा, करतला 21 सितम्बर (वेदांत समाचार): विकासखंड करतला के अंतिम छोर में बसे ग्राम बेहरचुंवा से सुवरलोट के बीच का मार्ग जर्जर अवस्था पहुंच गया है। ग्राम पंचायत बेहरचुंवा, खूंटाकूड़ा और सुवरलोट के सरपंच ने सामूहिक रूप से विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत को ज्ञापन सौंप इस मार्ग को मरम्मत कराने की मांग की है। यह मार्ग प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाया गया था जो बेहरचुंवा को खूंटाकूड़ा और सुवरलोट गांव से जोड़ती है जिसे बने हुए वर्षो बीत गए है।

आज इस सड़क की स्थिति खराब है जहां आने जाने वालों को असुविधा होती है। जिसे देखते हुए क्षेत्र के जागरूक जनप्रतिनिधियों ने सड़क मरम्मत कराने की मांग की है। लगभग 5 किलोमीटर की ये सड़क यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन रही है जिसे मरम्मत की आवश्यकता है। गौरतलब है कि सड़क खराब होने के चलते राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसे देखते हुए ग्रामीणों कि मांग पर सरपंचों ने विधानसभा अध्यक्ष से प्रधानमंत्री सड़क को ठीक कराने का आग्रह किया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]