धनेश्वर राजवाड़े,कोरबा 21 सिंतबर (वेदांत समाचार। विकासखंड करतला के संकुल केंद्र कनकी में संकुल स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसआर खरे संकुल प्राचार्य कनकी रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सीएल पटेल व्याख्याता शाउमावि कनकी, आरएन प्रधान व्याख्याता शाउमावि कनकी एवं राजेन्द्र राजवाड़े संकुल समन्वयक संकुल केंद्र कनकी उपस्थित रहे। संकुल केंद्र कनकी के अंतर्गत आने वाले विद्यालय शासकीय कन्या प्राथमिक शाला कनकी, आश्रम शाला कनकी, शासकीय प्राथमिक शाला भादा, शासकीय प्राथमिक शाला गुमियाभाठा, शासकीय प्राथमिक शाला सरईहानार, शासकीय प्राथमिक शाला कठरापारा, शासकीय प्राथमिक शाला जोगीपाली एवं शासकीय प्राथमिक शाला डोंगरापारा के शिक्षकों द्वारा कबाड़ से जुगाड़ के तहत विषय से संबंधित मॉडल तैयार कर प्रस्तुत किया गया।
जिसे निर्णायकों द्वारा अवलोकन किया गया एवं उनके द्वारा प्रथम व द्वितीय स्थान चुना गया। कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी कार्यशाला में शासकीय प्राथमिक शाला जोगीपाली को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। वहीं द्वितीय स्थान शासकीय प्राथमिक शाला कठरापारा को दिया गया। शेष सभी विद्यालयों का मॉडल संतोषप्रद रहा।इस अवसर पर प्रकाश राजवाड़े, जयकुमार राजवाड़े, चन्द्रमोहन बिंझवार, भागवत श्रीवास, पूनमचंद शर्मा, लव कुमार राठौर, मुकेश कुमार पाटनवार, रूपनारायण कंवर, प्रवीण प्रताप डहरिया, श्रीमती ममता राजवाड़े, सरोजनी साहू, दिलेश्वरी पैकरा, विकास राजवाड़े, गजेन्द्र ध्रुव, बुद्धदेव राजवाड़े सहित संकुल के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]