शराब दुकान में कट्टे और बंदूक की नोक पर लूट की कोशिश, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी में लगातार अपराध के मामले (crime cases) बढ़ते जा रहे है। बदमाश और गुंडे बेखौफ होकर खुलेआम अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है। रायपुर में एक बार फिर बंदूक और कट्टे की नोक पर (at gun and gun point) शराब दुकान में लूट की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया गया। जिसके आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है।

मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र (DD Nagar police station area) का है जहां सोमवार की शाम लाखेनगर स्थित शराब दुकान (liquor store) में चार युवक कट्टे और बंदूक लेकर पहुंचे हुए थे। ये सभी भट्टी परिसर में अपने हाथों में चाकू एवं पिस्तौल (knife and pistol) को लेकर शराब भट्टी के बाहर लोगों को डराते धमकाते हुऐ शराब दुकान में लूट करने के ईरादे से घुसने का प्रयास किये। उन्हें देखकर शराब भट्टी (brewery) में काम करने वाले कर्मचारी तुरंत दुकान के शटर एवं काउंटर को बंद कर दिए।

तब लूट करने आये सभी लोग शटर, दरवाजा काउंटर को खोलने एवं तोड़ने का प्रयास किऐ और शटर खोलने के लिए धमकाने लगे। सभी कर्मचारी शटर को अन्दर से दबा कर रखे थे। उनके द्वारा काफी प्रयास करने के बाद भी नहीं खुलने और पुलिस को फोन करते सुन सभी आरोपी वहां से भाग निकले।

जैसे ही लूट की जानकारी पुलिस को मिली मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मारपीट और लूट के आरोपियों के नाम मोना राव, नवीन वर्मा, गोपी और वेंकटेंश है। पुलिस ने आरोपियों से कट्टे और बंदूक भी बरामद किए है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]