गौठान प्रभारी निर्देशानुसार कार्रवाई कर गौठानों की व्यवस्था में सुधार लाएं – कलेक्टर

0 बलौदा सहित कम प्रगति वाले विकास खंडों में टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश, साप्ताहिक समीक्षा बैठक।

जांजगीर-चांपा, 21 सितंबर, (वेदांत समाचार) कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने कहा कि गोठानों में गतिविधियों का सकारात्मक क्रियान्वयन और व्यवस्था में सुधार के लिए नियुक्त जिला स्तरीय प्रभारी गौठान का नियमित निरीक्षण करें और निर्देशानुसार कार्रवाई करें।
कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आज आयोजित विभागीय अधिकारियों की सप्ताहिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर ने जनपदों के सीईओ को निर्देशित कर कहा कि वे त्रिस्तरीय पंचायतों महिला प्रतिनिधियों को प्रोत्साहित करें और संविधान द्वारा उन्हें प्रदत्त अधिकारों का स्वयं उपयोग करें, यह सुनिश्चित किया जाए।


कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी विकासखंडों में टीकाकरण की गति समान रूप से बनी रहे,यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जैजैपुर, डभरा और मालखरौदा विकासखंडों में टीकाकरण की प्रगति की प्रशंसा की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस आर बंजारे ने बताया कि जिले के जैजैपुर विकासखंड में 100 प्रतिशत, मालखरौदा और डभरा में 98-98 प्रतिशत 45 + वर्ग के हितग्राहियों का टीकाकरण किया जा चुका है। कलेक्टर विशेषकर बलौदा ब्लाक में टीकाकरण की गति बढ़ाने के निर्देश देते हुए जिले के अन्य विकासखंड में बीएमओ, बीईओ, जनपद सीईओ की संयुक्त बैठक कर टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने आवश्यकतानुसार एस डी एम को बैठक में उपस्थित रहने कहा। कलेक्टर ने कहा कि जिले में कोविड-19, की वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि 45 + वर्ग के 100 प्रतिशत हितग्राहियों का टीकाकरण की कार्यवाही शीघ्र पूरी की जाए। कलेक्टर ने कहा कि ऐसे सेक्टर जहां टीकाकरण कम हुए हैं,उन क्षेत्रों में लक्ष्य बनाकर सुनियोजित ढंग से टीकाकरण की कार्रवाई की जाए।


बैठक में मुख्यमंत्री सचिवालय, शासन के विभिन्न विभागों आदि से प्राप्त पत्रों के निराकरण की कार्रवाई की क्रमबद्ध समीक्षा की गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]