डॉ. संजय गुप्ता (प्राचार्य इंडस पब्लिक स्कूल दीपका) ने आगामी सीबीएसई 10+12 बोर्ड परीक्षा के संबंध में दी विशेष जानकारी

⭕ सीबीएसई परीक्षा के पैटर्न एवं मार्किंग सिस्टम के बारे में डॉ. संजय गुप्ता ने साझा की जानकारी ।

कोरबा 20 सितम्बर (वेदांत समाचार)। विद्यार्थी के सालभर के मेहनत का प्रतिफल परीक्षा के माध्यम से तय होता है । परीक्षा के पश्चात ही तय हो पाता है कि अध्ययनरत विद्यार्थियों ने परीक्षा में अलग-अलग विषय से संबंधित प्रश्नों को कितना समझा । किसी भी विद्यार्थी के स्तर का आकलन परीक्षा के माध्यम से किया जाता है । विद्यार्थी भले ही विषय में अच्छा हो लेकिन होने वाली परीक्षा के पैटर्न के बारे में यदि जानकारी नहीं होगी तो उसके लिए यह बात नुकसानदायक हो सकती है । परीक्षा पैटर्न के बारे में जानना हर विद्यार्थी के लिए आवश्यक होता है ।

डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि सीबीएसई परीक्षा कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं का पहला भाग मध्य नवंबर से आरंभ हो जाएगा । टर्म-1 परीक्षा तिथि मध्य अक्टूबर को घोषित की जाएगी । टर्म-1 का प्रश्न-प्रत्र का वैकल्पिक होगा एवं इसके लिए 90 मिनट का समय निर्धारित किया गया है । प्रश्नों के उत्तर विद्यार्थी ओएमआर शीट में देंगें । सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा को टर्म-1 एवं टर्म-2 दो भागों में लेने का फैसला किया है । सीबीएसई के अनुसार विद्यार्थी का अंतिम परिणाम टर्म-1 एवं टर्म-2 के परिणामों एवं प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया जाएगा । सीबीएसई के अनुसार टर्म-1 में परीक्षा का प्रारूप वैकल्पिक होगा जबकि टर्म-2 सब्जेक्टिव सह प्रायोगिक होगा ।

डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि सीबीएसई स्थिति पर नजर बनाए रखेगी । यदि हालात आपदा से परिपूर्ण होंगे जैसा कि पिछले साल रहा तो टर्म-2 परीक्षा के समय में टर्म-1 परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर विद्यार्थी को अधिक वेटेज दिया जाएगा । यह फैसला सिर्फ आपातकाल में लिया जाएगा । संभवतः टर्म-1 परीक्षा अक्टूबर मध्य और नवंबर तक होगी वैसे ही टर्म-2 परीक्षा सामान्यतः जैसे होता आ रहा है फरवरी मध्य से प्रारंभ होकर मार्च तक होगी । यदि स्थिति-परिस्थिति अनियंत्रित या गंभीर होगी तो यह परीक्षा मार्च-अप्रैल तक हो सकती है । सीबीएसई के द्वारा सभी विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि वे विद्यार्थियों की पूरी जानकारी 30 सितंबर तक सबमिट कर दें ताकि 2021-22 हेतु परीक्षा की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सके । डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष सभी जानकारी बहुत ही सोच-समझकर आराम से भरनी है क्योंकि इस वर्ष दी गई जानकारी में सुधार हेतु विद्यार्थियों एवं विद्यालय हेतु सीबीएसई ने सॉफ्टवेयर में करेक्शन विंडो नहीं दिया है । अतः हमें सही जानकारी अपलोड करनी है । इस महीने की 30 तारीख तक प्रत्येक विद्यालय को विद्यार्थियों की सही और पूरी जानकारी अपलोड करनी है । विलंब शुल्क के साथ 9 अक्टूबर 2021 तक जमा कर सकते हैं ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]