गहरी नींद में खनिज अमला, तस्कर खोद रहे मरघट,आधी रात मचा बवाल

कोरबा-कटघोरा । जिस विभाग का काम सिर्फ और सिर्फ खनिज संसाधनों के अवैध खनन, दोहन और परिवहन पर रोक लगाना है, वह विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है। उसके अधिकारी अपने में मस्त हैं और अमला सब कुछ ओके बताता फिर रहा है। खनिज दफ्तर में सेटिंग करने-कराने वाले चंद् दलालों का डेरा है और दलाल अपने हिसाब से दफ्तर को चला रहे हैं तब ऐसे विभाग की निष्क्रियता का फायदा आखिर खनिजों के तस्कर क्यों ना उठाएं..! हिम्मत तो इतनी बढ़ गई है कि रेत के साथ अब मिट्टी को भी खोदकर बेधड़क ले जा रहे हैं। इसके लिए वे कब्र में दफन मुर्दों को भी नहीं छोड़ रहे। मरघट खोदकर रेत-मिट्टी निकालने का यह कोई पहला मामला नहीं लेकिन मैदानी अमले को दलालों से फुर्सत मिले तो वे अपने कर्तव्य के प्रति कुछ जागरूकता दिखाएं ।

ताजातरीन मामला कटघोरा विकासखंड के अंतर्गत सामने आया है। अवैध उत्खनन पर जिला प्रशासन द्वारा प्रतिबंध लगाने के बाद भी लगातार रात के अंधेरे में अवैध काम जोरों से चल रहा है। जेन्जरा ग्राम पंचायत के गोड़मा नाला के पास काफी दिनों से मरघट के पास की जमीन को तस्करों द्वारा खोदा जा रहा है जबकि इस स्थान पर वर्षों पुरानी लाशें दफन हैं और अब स्थिति ये है कि यहां मरघट के पास की मिट्टी को आसपास के माफियाओं द्वारा जेसीबी द्वारा खोद कर बेचा जा रहा है। दफन लाशों को भी नहीं बख्शा है और कई जगह पर तो दफन लाशें भी दिख रहीं हैं। जहां पर इनके द्वारा मिट्टी को बेचा जा रहा है वहां पर पुरानी दफन की हुई लाशों को हड्डी सहित पटींग किया जा रहा है खरीददार को इसकी जानकारी भी नहीं है.

सोमवार रात में जेन्जरा के ग्रामीणों ने गोड़मा नाला में रात में खुदाई करते एक ट्रेक्टर को पकड़ा जो मरघट के पास की मिट्टी को खोदकर ले जाने प्रयासरत था। गाँव के कोटवार तथा सरपंच मनीराम बिंझवार को इसकी सूचना दी गई।ट्रेक्टर को ग्रामीणों ने अपने कब्जे में लेकर कटघोरा थाना को सूचित किया गया। ट्रेक्टर कटघोरा के लक्ष्मी लहरे का है और वो रोज रात के अंधेरे में अन्य ट्रैक्टरों के साथ यहां से रेत व मिट्टी निकालने का काम कर रहा था। जनपद सदस्य राम प्रसाद कोर्राम ने कहा कि पुलिस द्वारा ट्रेक्टर को जब्त कर उसे बाद में छोड़ दिया जाएगा लेकिन मरघट से मिट्टी निकलाना ग्रामीणों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। जिस जगह की मिट्टी निकाली गई है उसे ट्रैक्टर मालिक द्वारा मिट्टी डालकर पाटा जाएऔर पुलिस उक्त आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]