नगरनार स्कूल के जर्जर भवन का स्लैब गिरा, प्राचार्य घायल

जगदलपुर,18फरवरी 2025: जगदलपुर नगरनार के हायर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को प्राचार्य कक्ष के स्लैब का टुकड़ा अचानक गिर गया, जिससे संस्था की प्राचार्य ज्योति श्रीवास्तव घायल हो गईं। बताया जाता है कि बीते लंबे समय से भवन की मरम्मत या नया भवन निर्माण करने की मांग की जाती रही है, लेकिन इस पर अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया। संस्था की प्राचार्य के घायल होने से वे तीन दिनों तक महारानी अस्पताल में भर्ती रहीं, जिसके बाद सोमवार को उन्हें अस्पताल से छुट्‌टी दी गई है। इधर उन्होंने इस मामले में नए भवन के निर्माण होने तक स्कूल को दूसरे भवन में संचालित करने की मांग करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा है। जगदलपुर। नगरनार स्कूल की छत से यहीं से गिरा स्लैब।