जांजगीर के डॉक्टर प्रदीप नरूला की क्लीनिक में आज एक 11 महीने के बच्चे की मौत हो गई बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। इस मामले में डॉक्टर ने भी अपने स्टाफ के ऊपर बच्चे के गंभीर होने की जानकारी देर से देने की बात स्वीकार की है। परिजनों ने जांजगीर थाने में शिकायत करते हुए और जांच और कार्रवाई की मांग की है। मृत बच्चे का नाम पुष्कर पंकज था जिसे भिलौनी पामगढ़ से उसके माता पिता लेकर आये थे। बच्चे के पिता सदानंद पंकज ने बताया कि कल रात को उसके बच्चे की तबीयत बिगड़ी थी जिसके बाद सुबह 9:30 बजे वह डॉक्टर प्रदीप नरूला के हॉस्पिटल पहुंचा जहां उसने बच्चे का पंजीयन कंपाउंडर के पास कराया उसके द्वारा बार-बार डॉक्टर से जल्दी मिलवाने का अनुरोध किया जा रहा था मगर कंपाउंडर के द्वारा डॉक्टर तक उसे पहुंचने ही नहीं दिया गया। लगातार बिगड़ती तबीयत के बाद वे क्लिनिक में ही परिजन रोने बिलखने लगे तब कहीं जाकर डॉक्टर तक सूचना पहुंची, मगर तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। पीड़ित पिता ने जांजगीर थाने में आवेदन देकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है।
[metaslider id="347522"]