लखन गोस्वामी ,कोरबा,करतला 20 सितंबर (वेदांत समाचार )-पटवारी हल्का नम्बर 27 ग्राम चिकनीपाली के सरपंच श्रीमती सहेन्द्री बाई कंवर ने जिला कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री से गौठान की भूमि पर अवैध कब्जा हटाने जाने की शिकायत की थी । जिसके परिपालन में कलेक्टर ने वर्तमान पटवारी को जांच करने स्थल पहुंचे के लिए निर्देशित किया था ।
पूर्व पटवारी और पूर्व सरपंच पति पर गौठान और चारागाह के लिए प्रस्तावित शासकीय भूमि को हथियाने का आरोप लगाया है। सरपंच ने पूर्व सरपंच पति अमर सिंह कंवर पर कूटरचना कर दूसरे को आबंटित पट्टे की भूमि को अपने चहेतो रिश्तेदारों के नाम कराने का गंभीर आरोप लगाया है।
वर्तमान सरपंच ने पूर्व सरपंच पति के खिलाफ जिला कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि गांव की 8 से 10 एक्कड़ शासकीय भूमि खसरा नम्बर 89/1.89/2 एवं 121/1,123/1,88,65/1,65/2 को फर्जी तरीके से अपने रिश्तेदारों के नाम कराया हैं।
पूर्व सरपंच पति अमर सिंह ने पिता धरम सिंह, माता श्रीमती सिनेमा बाई, अपने चाचा दादुलाल तथा बुआ श्रीमती कौशिल्या बाई के नाम पर कूटरचना कर पट्टा हासिल कर लिया है। शिकायत पत्र में बताया गया है कि मोहित राम दिवाकर एवं पूर्व सरपंच पति अमर सिंह कंवर ने मिलकर शासकीय जमीनों में हेरा फेरी की है।
ग्रामीणों के अनुसार चारागाह और गौठान के भूमि में अवैध कब्जे से अब चारागाह और गौठान के लिए शासकीय भूमि उपलब्ध नही है। ग्रामीणों ने उक्त फर्जी पट्टे को निरस्त करते हुए गौठान एवं चारागाह के लिए यह भूमि उपलब्ध करानी की मांग की है। जांच कार्यवाही से सरपंच ने असंतोष व्यक्त किया ।
जिला कलेक्टर ने वर्तमान पटवारी को जांच करने भेज दिया जिससे वर्तमान सरपंच श्रीमती सहेन्द्री बाई कंवर ने असंतोष व्यक्त की है उन्होंने तहसीलदार की उपस्थिति में जांच कराने की बात कही। जांच अच्छे से नही होने से ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। गौठान के लिए भूमि नही होने से किसानों के फसल हो मवेशी नुकसान पहुंचाने में लगे हुए है।
[metaslider id="347522"]