0 स्वास्थ्य विभाग की अपील सोमवार को ही लगवा ले टिका।
कोरबा, करतला 19 सितंबर (वेदांत समाचार) कोरोना वायरस का तीसरा चरण अक्टूबर से जनवरी के बीच आने की आशंका है। जिसे देखते हुए सरकार ने वैक्सीनेशन कार्य तेज़ कर दिए है। दूसरी लहर ने हज़ारों की संख्या में लोगों की जान ली थी जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। सोमवार को मेगा वैक्सीनेशन अभियान चलाकर वैक्सीनेशन का कार्य करने जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो वैक्सीन की कमी बहुत है परंतु सोमवार के विशेष वैक्सिनेशन के लिए पर्याप्त संख्या में वैक्सीन उनके पास उपलब्ध है। वैक्सीन की कमी लगातार बनी हुई है और बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन के लिए स्वास्थ्य केंद्रों में पहुँच रहे है जिसे देखते हुए सोमवार को विशेष अभियान चलाकर वैक्सीनेशन करने की योजना बनाई गई है ताकि बचे हुए लोगों को वैक्सीन लग जाये। सोमवार को करतला विकासखंड के प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना का टीकाकरण किया जाएगा।
करतला खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश पटेल ने बताया कि सोमवार को मेगा वैक्सीनेशन अभियान चलाकर कोरोना का टीकाकरण किया जाएगा। उनका कहना है कि सोमवार को प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्रों को कोरोना का टीका उपलब्ध कराया जाएगा जहां सीधे जाकर नागरिक टीकाकरण का लाभ ले सकते है। बड़ी संख्या में टीकाकरण करने के उद्देश्य से सभी सभी स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है।
[metaslider id="347522"]