नरसिंहपुर 19 सितम्बर (वेदांत समाचार) : कोराना काल के बाद जैसे तैसे स्कूल शुरू हुए और बच्चे नए जोश-उत्साह के साथ स्कूल जाने लगे, लेकिन नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा में जो घटना सामने आई वह बच्चों को डराने के लिए काफी है।
मामला है तेंदूखेड़ा के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है, जहां स्कूल में होने वाली प्रार्थना के समय जब 8 बच्चियां क्लास से प्रेयर ग्राउंड तक नहीं पहुंच पाईं तो शिक्षक डीपी अग्रवाल छात्राओं को बेतहाशा पीटने लगे।
शिक्षक ने छात्राओं को इतना मारा कि एक छात्रा का कान बंद हो गया तो दूसरी छात्रा को बुखार आ गया, बाकी 6 छात्राएं वही रोती बिलखती रही। किसी तरह परिजनों को जानकारी मिली और वो स्कूल पहुंचे।
फिलहाल दो छात्राओं को नरसिंहपुर रेफर किया गया, उनका इलाज जारी है। वहीं बाकि छात्राओं की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। स्कूल प्रशासन जहां मीडिया से बच रहा है तो वहीं जिला शिक्षा अधिकारी JS बिल्सन ने भी IBC24 के कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
[metaslider id="347522"]