कोरबा 19 सितम्बर (वेदांत समाचार) । यातायात पुलिस और नगर निगम ने तय किया है कि स्टेडियम रोड पर परेशानी पैदा कर रहे वाहनों को हर हाल में नीलाम कर दिया जाएगा इसके लिए नोटिस देने की कार्रवाई पहले ही की जा चुकी है जल्द ही वाहनों को नीलाम करने के साथ लोगों को परेशानी से मुक्त किया जाएगा ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में ट्रैफिक डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार ने लोगों और ट्रांसपोर्टर की बैठक के बाद इस बारे में जानकारी दी।
बार-बार समझाइश देने और नोटिस दिए जाने के बावजूद ट्रांसपोर्ट नगर स्टेडियम मार्ग पर बनी समस्या का समाधान नहीं होने के कारण अब पुलिस और प्रशासन सख्त रुख अपनाने के मूड में है वार्ड क्रमांक 13 ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र से निर्वाचित भाजपा पार्षद रितु चौरसिया और क्षेत्र के नागरिकों ने समस्याओं को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी कहा गया था कि इस रास्ते पर अनावश्यक वाहन खड़े कर दिए गए हैं इसके कारण हादसे हो रहे हैं और आवाजाही में समस्या पैदा हो रही हैं इसलिए अविलंब इस दिशा में कार्रवाई की जानी चाहिए इसके साथ यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए ट्रैफिक सिग्नल भी लगाया जाना चाहिए।
सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश नाहक ने बताया कि बीते वर्षो में यहां पर हादसों में लोगों को या तो जान गवानी पड़ी है या फिर भी स्थाई रूप से अपंग हो गए हैं लगातार ऐसे मामले बढ़ रहे हैं जो चिंता का कारण है इसलिए इस क्षेत्र में जो समस्या कायम है उसका निराकरण करना जरूरी है पुलिस प्रशासन ने यहां पर नियंत्रण के लिए जो कदम उठाने की बात कही है वह स्वागत योग्य है।
ट्रांसपोर्टरों की बैठक लेने के बाद इसमें समस्याओं से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गई ट्रैफिक डीएसपी शिव चरण सिंह परिहार ने बताया कि जल्द ही स्टेडियम रोड पर एक ट्रेफिक प्वाइंट सुनिश्चित किया जाएगा और वहां पर ड्यूटी भी फिक्स की जाएगी
डीएसपी ने बताया कि काफी समय से यहां पर ऐसे वाहन जो कबाड़ की शक्ल में खड़े हुए हैं उनके कारण परेशानी है संबंधित लोगों को नोटिस दी दिए गए हैं अगली कार्रवाई के अंतर्गत इनका ऑक्शन कराया जाएगा ताकि लोगों को परेशानी से मुक्ति मिल सके।
पार्षद चौरसिया आपके संज्ञान में पहले से यह मामला था उन्होंने इस बारे में कई मौकों पर अधिकारियों से चर्चा की और समस्या का निराकरण करने के लिए कहा आखिरकार इस संबंध में लोगों के साथ बैठक करते हुए रणनीतिक तैयारी की गई है उम्मीद करना होगा कि जल्द ही यहां पर बनी समस्याओं का समाधान होगा
[metaslider id="347522"]