पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिया इस्तीफा, पंजाब में बड़ा सियासी बदलाव

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस में आज बड़े घमासान के बाद तख्ता पलट हो चुका है। एक तरफ जहां सभी फैसले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ जा रहे थे वही दूसरी तरफ विधायकों की बगावत भी नए लेवल पर पहुंच गई थी। जिसके बाद पंजाब कांग्रेस में बढ़ते दबाव के बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफ़ा दे दिया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि आज बैठक से पहले ही 60 विधायक कैप्टन के खिलाफ मोर्चा खोलकर बैठे थे। सभी मुख्यमंत्री के खिलाफ नजर आ रहे थे। इन सभी फैसलों के बीच पंजाब में कैप्टन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया।

गौरतलब है कि पंजाब कांग्रेस का कलह लंबे समय से चल रहा है। इसको सुलझाने के लिए पहले भी मुख्यमंत्री कैप्टेन और सिद्धू को कई बार दिल्ली बुलाया गया है। हरीश रावत भी कई बैठकें कर चुके है। लेकिन ये विवाद सुलझने की बजाए बढ़ता ही चला गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]