बिलासपुर के अफसर पति-पत्नी बनेंगे डिप्टी कलेक्टर

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग 2019 का परिणाम शुक्रवार को जारी हुआ. इसमें बिलासपुर में पदस्थ दो अधिकारी पति-पत्नी का डिप्टी कलेक्टर के तौर पर चयन हुआ है. पीएससी सूची में पत्नी दूसरे तो पति तीसरे स्थान पर हैं. दरअसल, बिलासपुर में पदस्थ डीएसपी सृष्टि चंद्राकर और सहायक जेल अधीक्षक सोनाल डेविड दोनों पति-पत्नी हैं. पीएससी रिजल्ट में सृष्टि चंद्राकर दूसरे नंबर पर और सोनाल डेविड तीसरे नंबर पर हैं. दोनों के प्यार की शुरुआत कॉलेज में पढ़ाई के दौरान हुई था. दोनों ने बीआईटी दुर्ग से कंप्यूटर साइंस में साथ में 2011 में इंजीनियरिंग की थी, इसके बाद प्रशासनिक सेवा की तैयारी में जुट गए थे.वर्ष 2015 पीएससी की परीक्षा में सृष्टि चंद्राकर और सोनाल डेविड का चयन सहायक जेल अधीक्षक के पद पर हुआ. ज्वाइनिंग के बाद सृष्टि की ट्रेनिंग के दौरान ही वर्ष 2016 में डीएसपी के पद पर चयन हो गया, और अब 2019 की पीएससी में दोनों डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुए हैं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]